अपडेटेड 5 December 2025 at 18:14 IST
भारत-रूस का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य 100 अरब डॉलर का है, जिसे हम 2030 से पहले ही हासिल कर लेंगे- भारत मंडपम से बोले PM मोदी
India-Russia Business Forum: पुतिन ने कहा, "आज, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। पीएम मोदी की अच्छी आर्थिक नीति और मेक इन इंडिया प्रोग्राम जैसे बड़े ऐतिहासिक पहल की वजह से, इंडिया टेक्नोलॉजी के मामले में संप्रभु बन रहा है।"
- बिजनेस न्यूज
- 4 min read

India-Russia Business Forum: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हुए हैं। वे 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 04 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचे। आज 5 दिसंबर को इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पुतिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत-रूस बिजनेस फोरम में शामिल हुए। भारत मंडपम में इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर चर्चा हुई और आगे की रणनीति बनाई गई।
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-रूस का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य 100 अरब डॉलर का है, जिसे हम 2030 से पहले ही हासिल कर लेंगे। वहीं, रूसी प्रेसिडेंट पुतिन ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी प्राइवेट बातचीत में कई मौकों पर इस बात पर जोर दिया कि भारत के पास कई क्षेत्रों में बड़े और बढ़ते हुए मौके हैं, लेकिन अब तक उनका उतना इस्तेमाल नहीं हुआ है जितना दोनों देश चाहते हैं। यही वजह है कि हमने यह फोरम बुलाया।"
100 बिलियन डॉलर के टारगेट को पार का लक्ष्य
इस फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और रूस के बीच ट्रेड को लेकर खास बात कही। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारत-रूस बिजनेस फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन और मैंने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार के लिए 100 बिलियन डॉलर के टारगेट को पार करने का टारगेट रखा है।"
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन कल से राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी बातचीत और जो संभावना हम देख रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि हमें 2030 तक इंतजार करना होगा। हम उस गोल को तय समय से पहले पूरा करने के इरादे के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और मेरा आत्मविश्वास बढ़ रहा है। टैरिफ और नॉन-टैरिफ बाधाएं कम की जा रही हैं।"
FTA पर बातचीत शुरू हो गई है- पीएम मोदी
भारत-रूस बिजनेस फोरम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन का आज इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल लेकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना बहुत महत्वपूर्ण रहा। मैं आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूं। आप सभी के बीच आकर, इस फोरम में शामिल बनकर अपने विचार शेयर करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।"
उन्होंने आगे कहा, " भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के बीच FTA पर बातचीत शुरू हो गई है। चाहे बिजनेस हो या डिप्लोमेसी, किसी भी साझेदारी की नींव आपसी विश्वास है। यही विश्वास भारत-रूस संबंधों की सबसे बड़ी ताकत है।"
Advertisement
भारत के IT-फार्मा सेक्टर दुनिया में प्रमुख स्थान पर- पुतिन
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इंडिया-रूस बिजनेस फोरम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक स्वतंत्र और संप्रभु नीति पर चल रहा है और साथ ही बहुत अच्छे रिजल्ट भी पा रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "आज, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। पीएम मोदी की अच्छी आर्थिक नीति और मेक इन इंडिया प्रोग्राम जैसे बड़े ऐतिहासिक पहल की वजह से, इंडिया टेक्नोलॉजी के मामले में संप्रभु बन रहा है। भारत के IT और फार्मा सेक्टर दुनिया में प्रमुख स्थान पर हैं।"
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 18:14 IST