अपडेटेड 28 November 2025 at 15:06 IST

भारत में आज सबसे अधिक अवसर है, सभी युवाओं से अपील है कि आप अपना बेस्ट योगदान देश को दीजिए, हम विकसित भारत बनेंगे- पीयूष गोयल

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का इंडिया इकोनॉमिक समिट 2025 का शुक्रवार यानि 28 नवंबर को शानदार तरीके से आगाज हुआ। रिपब्लिक टीवी पांचवीं बार इंडिया इकोनॉमिक समिट का आयोजन कर रहा है जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देश की अर्थव्यवस्था पर अपनी राय रखी।

Follow : Google News Icon  
India Has Greatest Opportunities; Piyush Goyal Urges Youth to Give Best Contribution, Says We Will Build Developed India
भारत में आज सबसे अधिक अवसर है, सभी युवाओं से अपील है कि आप अपना बेस्ट योगदान देश को दीजिए, हम विकसित भारत बनेंगे- पीयूष गोयल | Image: X

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का इंडिया इकोनॉमिक समिट 2025 का शुक्रवार यानि 28 नवंबर को शानदार तरीके से आगाज हुआ। रिपब्लिक टीवी पांचवीं बार इंडिया इकोनॉमिक समिट का आयोजन कर रहा है जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देश की अर्थव्यवस्था पर अपनी राय रखी। 2025 के इंडिया इकोनॉमिक समिट का थीम "भारत का वैश्विक पल" यानि “India’s Global Moment” है, जो देश के बढ़ते आर्थिक प्रभाव, उभरते वैश्विक अवसरों और 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उसकी महत्वाकांक्षी राह पर जोर देगा।

समिट में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "स्वाधीनता आंदोलन भी स्वदेशी के स्तंभ पर टिका था। महात्मा गांधी ने स्वदेशी पर बहुत जोर दिया। उन्होंने 100 साल पहले 'आत्मनिर्भर भारत'की बात कही थी। प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक विचार महात्मा गांधी की शिक्षाओं को दर्शाते हैं। उन्‍ह‍ोंने आगे कहा, "1998 में भारत की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। कम विकास , ऊंची ब्याज दरें, उच्च मुद्रास्फीति। हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा कमजोर थी। विश्व स्तर पर कोई मान्यता नहीं थी। भारत ने परमाणु शक्ति का परीक्षण आक्रामकता के लिए नहीं, बल्कि अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए किया था।"

पीयूष गोयल ने युवाओं से की ये अपील

पीयूष गोयल ने भारत इकोनॉमिक समिट 2025 में रिंगिंग एंडोर्समेंट देते हुए रिपब्लिक मीडिया की राष्ट्र निर्माण, निर्भीक पत्रकारिता और दुनिया को uncomfortable truths दिखाने की प्रतिबद्धता की सराहना की।  उन्‍होंने कहा, “जब हम स्वतंत्रता के 100वें वर्ष का जश्न मनाएंगे, तब ब्याज दरें उचित स्तर पर होंगी, बेरोजगारी सबसे कम होगी, बैंकिंग सिस्टम मजबूत होगा, नेट एनपीए शायद 0.5% से कम होंगे, साथ ही उच्च विकास और कम मुद्रास्फीति होगी। हम मैक्रो-इकनॉमिक बुनियादी बातों का प्रतिनिधित्व करेंगे।”पीयूष गोयल ने कहा, भारत में आज सबसे अधिक अवसर है, सभी युवाओं से अपील है कि आप अपना बेस्ट योगदान देश को दीजिए, हम विकसित भारत बनेंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Republic India Economic Summit 2025 का धमाकेदार आगाज, अमिताभ कांत बोले- जल्द दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में आ जाएंगे

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 15:06 IST