अपडेटेड 30 August 2025 at 12:09 IST

Income Tax E-Verification: क्या आपने अभी तक अपना ITR वेरीफाई नहीं किया? जल्दी कर लें वर्ना अटक जाएगा रिफंड, आ जाएगा नोटिस; यहां पढ़िए पूरा प्रोसेस

Income Tax E-Verification: टैक्स भरने का समय आ गया है और भारतीय टैक्सपेयर्स को अब अपने आयकर रिटर्न (ITR) का ई-वेरिफिकेशन जमा करने के 30 दिनों के भीतर पूरा करना होगा। इस महत्वपूर्ण चरण को पूरा न करने पर देर से दाखिल करने पर जुर्माना लग सकता है, रिफंड में देरी हो सकती है या रिटर्न को अमान्य भी माना जा सकता है।

Follow : Google News Icon  
Income Tax Return Filing
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Freepik

Income Tax E-Verification: टैक्स भरने का समय आ गया है और भारतीय टैक्सपेयर्स को अब अपने आयकर रिटर्न (ITR) का ई-वेरिफिकेशन जमा करने के 30 दिनों के भीतर पूरा करना होगा। इस महत्वपूर्ण चरण को पूरा न करने पर देर से दाखिल करने पर जुर्माना लग सकता है, रिफंड में देरी हो सकती है या रिटर्न को अमान्य भी माना जा सकता है।

ई-वेरिफिकेशन क्यों जरूरी है?

ई-वेरिफिकेशन के माध्यम से आयकर विभाग का उद्देश्य टैक्स प्रक्रिया को अधिक कुशल और सुरक्षित बनाना है, साथ ही प्रत्येक रिटर्नकर्ता पर एक नई जिम्मेदारी भी डालता है। इसके अतिरिक्त, टैक्सपेयर्स के आईटीआर की पुष्टि और सत्यापन भी होता है, जिससे धोखाधड़ी को रोका जा सकता है, डेटा की सटीकता सुनिश्चित होती है और यह सुनिश्चित होता है कि रिटर्न वास्तविक है।

अगर आप 30 दिनों के भीतर वेरिफिकेशन करने में फेल रहते हैं तो क्या होगा?

अगर आप अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने की 30 दिनों की समय सीमा के भीतर ई-वेरिफिकेशन करने में फेल रहते हैं, तो आपका रिटर्न समय पर दाखिल नहीं माना जाएगा, आपको टैक्स विभाग से नोटिस मिल सकते हैं, आपको मिलने वाला कोई भी रिफंड लेट या रिजेक्ट हो सकता है और आपको जुर्माना भी लग सकता है या संशोधित रिटर्न दाखिल करना पड़ सकता है।

अपने आईटीआर का ई-वेरिफिकेशन कैसे करें?

आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर आधार ओटीपी का उपयोग करके या अपने पैन से जुड़े नेट बैंकिंग के माध्यम से, अपने बैंक खाते या डीमैट खाते के माध्यम से या डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (डीएससी) का उपयोग करके अपने आईटीआर का ई-सत्यापन करना बहुत आसान है।

Advertisement
  1. अपने आयकर ई-फाइलिंग अकाउंट में लॉग इन करें। 'ई-फाइल' में 'आयकर रिटर्न' और फिर 'ई-वेरिफाई रिटर्न' चुनें।
  2. आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी। 'मैं अपने आधार विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूं' वाले चेकबॉक्स पर टिक करें और फिर 'आधार OTP जनरेट करें' पर क्लिक करें।
  3. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें और 'वैलिडेट' बटन पर क्लिक करें। सफलतापूर्वक सबमिट होने पर, आपका आईटीआर सत्यापित हो जाएगा। यह ओटीपी 15 मिनट तक मान्य रहेगा।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने की बुलेट ट्रेन की सवारी,तस्वीरों में देखिए जापान दौरे की झलक

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 August 2025 at 12:09 IST