अपडेटेड 13 August 2025 at 22:01 IST

ICICI Bank ने बवाल के बाद 'मिनिमम बैलेंस' पर बदला फैसला, 50000 नहीं अब इतने रुपये पर भी नहीं लगेगी पेनल्टी, पूरा अपडेट

ICICI Bank: बीते दिनों ICICI Bank ने अर्ध-शहरी शाखाओं में न्यूनतम बचत खाता शेष राशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया था। अब इसे 25,000 रुपये से घटाकर 7,500 रुपये कर दिया है। बैंक ने ग्रामीण शाखाओं में न्यूनतम बचत खाता शेष राशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया था। अब इसे 10 हजार रुपये से घटाकर 2500 रुपये कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
ICICI Bank
ICICI Bank | Image: ICICI Bank

ICICI Bank: बीते दिनों आईसीआईसीआई बैंक ने महानगरों और शहरी क्षेत्रों में बचत खातों के लिए औसत न्यूनतम शेष राशि (Minimum Monthly Average Balance or MAB) को बढ़ा दिया था। बैंक ने इसे 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी थी। बैंक ने यह भी साफ किया था कि इसका मौजूदा ग्राहकों पर कोई प्रभाव नहीं होगा। 

वहीं, 1 अगस्त, 2025 के बाद नए ग्राहकों पर ये नियम लागू होंगे। इतना ही नहीं बैंक ने ग्रामीण और अर्ध-शहरी शाखाओं में न्यूनतम बचत खाता में न्यूनतम पैसे रखने के नियम बदले थे। लेकिन अब ICICI Bank ने अपने इस फैसले को बदल दिया है और अपने ग्राहकों व खाताधारकों को राहत दी है।

जी हां, ICICI Bank ने हाल ही में बचत खाताधारकों के लिए 'मिनिमम बैलेंस' की बढ़ाई गई राशि को कम करने का फैसला किया है। बैंक ने अपने फैसले में बताया है कि महानगरों व शहरी क्षेत्रों (Metro and Urban Locations) के ग्राहकों के लिए Minimum Monthly Average Balance को 50 हजार रुपये से घटाकर अब 15,000 रुपये कर दिया है। मतलब कि अगर आपके बचत खाते में कम से कम 15 हजार रुपये हैं तो आपको  'मिनिमम बैलेंस' न रख पाने के लिए पेनल्टी नहीं देनी होगी।

अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाओं के लिए भी 'मिनिमम बैलेंस' नियम में बदलाव


बता दें कि बीते दिनों  ICICI Bank ने अर्ध-शहरी शाखाओं में न्यूनतम बचत खाता शेष राशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया था। अब इसे 25,000 रुपये से घटाकर 7,500 रुपये कर दिया है। बैंक ने ग्रामीण शाखाओं में न्यूनतम बचत खाता शेष राशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया था। अब इसे 10 हजार रुपये से घटाकर 2500 रुपये कर दिया है।

Advertisement


एटीएम से लेनदेन के लिए तय राशि 


बैंक ने एटीएम से लेनदेन के नियम को भी बताया है। इसके अनुसार, 5 लेनदेन के बाद, प्रत्येक वित्तीय लेनदेन पर 23 रुपये लगेंगे। वहीं, सभी गैर-वित्तीय लेनदेन निःशुल्क हैं। (वित्तीय लेनदेन में शामिल हैं - नकद निकासी: गैर-वित्तीय लेनदेन में शामिल हैं - बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट और पिन परिवर्तन)। यह लेनदेन के नियम आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम/कैश रिसाइकलर मशीनों (नकद निकासी) के इस्तेमाल के लिए है।


ATM Charges at Non-ICICI Bank ATMs: गैर-आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पर एटीएम शुल्क

  • 6 महानगरीय स्थानों (मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) पर: पहले 3 लेनदेन निःशुल्क हैं (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित)। इसके बाद प्रत्येक वित्तीय लेनदेन पर 23 और गैर-वित्तीय लेनदेन पर 8.5 शुल्क लागू होंगे।
  • 6 महानगरीय स्थानों के अलावा: पहले 5 लेनदेन निःशुल्क हैं (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित)। इसके बाद प्रत्येक वित्तीय लेनदेन पर 23 और गैर-वित्तीय लेनदेन पर 8.5 शुल्क लागू होंगे।
  • सभी स्थानों पर एक महीने में अधिकतम 5 लेनदेन निःशुल्क हैं, जबकि 6 महानगरीय स्थानों पर अधिकतम 3 लेनदेन निःशुल्क हैं।
     

ये भी पढ़ें - Retail Inflation: 8 साल में सबसे निचले स्तर पर महंगाई, आम आदमी के लिए बड़ी राहत; खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 22:00 IST