अपडेटेड 24 March 2025 at 20:16 IST

हीरो रियल्टी ने रोहित किशोर को नया सीईओ नियुक्त किया

रियल एस्टेट कंपनी हीरो रियल्टी ने रोहित किशोर को अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

Follow : Google News Icon  
 Hero Realty
Hero Realty | Image: ANI

रियल एस्टेट कंपनी हीरो रियल्टी ने रोहित किशोर को अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। हीरो रियल्टी ने सोमवार को बयान में कहा कि किशोर को रियल एस्टेट उद्योग में 21 साल से अधिक का अनुभव है। किशोर एल्डेको प्रॉपर्टीज से हीरो रियल्टी में शामिल हुए हैं, जहां उन्होंने सीईओ के रूप में काम किया था।

एल्डेको से पहले, उन्होंने लोटस ग्रीन्स डेवलपर्स, मार्स डेवलपमेंट, एम3एम इंडिया और भारती रियल्टी सहित कई रियल एस्टेट कंपनियों में काम किया है। हीरो रियल्टी ने लुधियाना, मोहाली और हरिद्वार में सफलतापूर्वक परियोजनाएं पूरी की हैं।

दिसंबर, 2018 में हीरो रियल्टी ने एक प्रीमियम आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 900 करोड़ रुपये के निवेश के साथ दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रवेश की घोषणा की थी।

हीरो रियल्टी, मौजूदा समय में दिल्ली-एनसीआर में कुछ परियोजनाओं को विकसित करने में जुटी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: वायदा बाजार में चांदी 522 रुपये बढ़कर 98,406 रुपये प्रति किलोग्राम पर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 20:16 IST