अपडेटेड 24 March 2025 at 15:16 IST

वायदा बाजार में चांदी 522 रुपये बढ़कर 98,406 रुपये प्रति किलोग्राम पर

प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमत 522 रुपये बढ़कर 98,406 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मई में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 522 रुपये या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 98,406 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Follow : Google News Icon  
Silver Coin
वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में उछाल | Image: Unsplash

प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमत 522 रुपये बढ़कर 98,406 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मई में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 522 रुपये या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 98,406 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 19,237 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 33.16 डॉलर प्रति औंस रहा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्याज पर निर्यात शुल्क हटाने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी: कृषि मंत्री

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 15:16 IST