अपडेटेड 8 June 2024 at 16:28 IST
Bank News: 9 और 16 जून को बाधित रहेगी HDFC की ये सेवाएं, अगर आपका भी है अकाउंट तो खबर सिर्फ आपके लिए
अगर आप भी एचडीएफसी (HDFC Bank) बैंक के कस्टमर हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

HDFC Bank News: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के कस्टमर्स के लिए बैंक की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट मोबाइल और नेट बैंकिंग के सुविधा को लेकर जारी किया गया है। अगर आपका भी खाता इस बैंक में है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की हो सकती है।
दरअसल, बैंक के ग्रहाकों को जून महीने में दो दिन मोबाइल और नेट बैंकिंग सुविधा में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बैंक ने ईमेल (Email) और SMS के जरिए अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि सिस्टम अपडेट शेड्यूल के कारण ये सेवाएं सीमित समय के लिए बाधित रहेंगी। बैंक ने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस समय पर नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल न करें।
कब से कब तक बंद रहेगी बैंक की सेवाएं
बैंक की तरफ से जारी किए गए SMS के मुताबिक एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल ट्रांजैक्शन की सुविधा 9 और 16 जून को बाधित रहेंगी। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। SMS के मुताबिक 9 जून की सुबह 3 बजकर 30 मिनट से लेकर 7 बजकर 30 मिनट तक यानी 4 घंटों तक आप बैंक की सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
HDFC की इन सर्विसेज पर रहेगी रोक
- डिपॉजिट्स
- फंड ट्रांसफर (NEFT, IMPS, RTGS और बैंक ट्रांसफर)
- ऑनलाइन पेमेंट
- UPI पेमेंट
- इंस्टैंट अकाउंट ओपनिंग
- HDFC अकाउंट से संबंधित सेवाएं
- अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड
इसके पहले इन तारीखों को बंद थी बैंक की सेवाएं
आपको बता दें कि इसके पहले भी जून महीने में ही HDFC बैंक की सेवाएं बंद की गई थी। इसके पहले 4 जून 2024 को सुबह 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 30 मिनट तक और 6 जून की सुबह 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 30 मिनट तक मेंटेनेंस शेड्यूल किया था। इस दौरान बैंक के डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड से लेन-देन, एचडीएफसी बैंक के ATM, POS (स्टोर पर कार्ड स्वाइप मशीन), ऑनलाइन और नेटसेफ लेन-देन पर सभी डेबिट, क्रेडिट, प्रीपेड कार्ड सेवाएं बंद की गई थी।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 8 June 2024 at 16:05 IST