अपडेटेड 30 March 2025 at 11:03 IST

गेल को अगले महीने से मिलेगी कतर एनर्जी से एलएनजी की आपूर्ति

GAIL: गेल को अगले महीने से कतर एनर्जी से एलएनजी की आपूर्ति मिलेगी।

Follow : Google News Icon  
 Diwali 2023 stock picks
गेल | Image: GAIL India

GAIL: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड का कतर एनर्जी ट्रेडिंग से पांच साल के लिए 12 कार्गो सालाना का करार अगले महीने से लागू होने जा रहा है। गेल को इस करार के तहत कतर एनर्जी ट्रेडिंग से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) मिलेगी, जिससे वह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर स्थिति में होगी।

गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा, ‘‘सौदे के तहत खरीद अप्रैल से शुरू होगी।’’

गेल ने पिछले साल दिसंबर में कतर एनर्जी ट्रेडिंग को अप्रैल, 2025 से पांच साल की अवधि के लिए सालाना 12 कार्गो खरीदने के लिए एलएनजी खरीद निविदा दी थी।

कतर एनर्जी से करार के अलावा गेल ने हाल के महीनों में कई आपूर्तिकर्ताओं के साथ दीर्घकालिक एलएनजी खरीद समझौते किए हैं।

Advertisement

इसने विटोल एशिया के साथ 10 साल तक सालाना 10 लाख टन की खरीद का करार किया है। इसकी शुरुआत 2026 से होगी।

इसके अलावा गेल ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एडनॉक के साथ 2026 से 10 साल के लिए सालाना पांच लाख टन एलएनजी की खरीद का करार किया है।

Advertisement

ये समझौते भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेंगे। इसके अलावा ये भारत के 2030 तक अपनी कुल ऊर्जा में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के लक्ष्य को पाने में भी मदद करेंगे। अभी यह हिस्सेदारी छह-सात प्रतिशत है।

गुप्ता ने कहा कि गेल भारत की मांग को पूरा करने के लिए मध्यम से दीर्घावधि के एलएनजी करार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों की मांग को पूरा करना है। हालांकि, उन्होंने इस सौदे के मूल्य के बारे में नहीं बताया।

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 88,085.89 करोड़ रुपये बढ़ा

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 11:03 IST