अपडेटेड 30 March 2025 at 10:51 IST

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 88,085.89 करोड़ रुपये बढ़ा

Sensex companies: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 88,085.89 करोड़ रुपये बढ़ गया है।

Follow : Google News Icon  
Bulls Are Back! Sensex Zooms Over 1000 Points, Nifty Above 23,600 - What's Fuelling The Rally?
सेंसेक्स | Image: Pixabay

Sensex companies: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 88,085.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 509.41 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़ा।

शीर्ष 10 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण घट गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 44,933.62 करोड़ रुपये बढ़कर 13,99,208.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,599.79 करोड़ रुपये बढ़कर 6,88,623.68 करोड़ रुपये हो गया। टीसीएस की बाजार हैसियत 9,063.31 करोड़ रुपये बढ़कर 13,04,121.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Advertisement

आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 5,140.15 करोड़ रुपये बढ़कर 9,52,768.61 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 5,032.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,12,828.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 2,796.01 करोड़ रुपये बढ़कर 5,30,854.90 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 2,651.48 करोड़ रुपये बढ़कर 9,87,005.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में 1,868.94 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 5,54,715.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Advertisement

इस रुख के उलट इन्फोसिस का मूल्यांकन 9,135.89 करोड़ रुपये घटकर 6,52,228.49 करोड़ रुपये पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,962.2 करोड़ रुपये घटकर 17,25,377.54 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।

ये भी पढ़ें: मांग बढ़ने और आवक घटने के बीच बीते सप्ताह सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 10:51 IST