अपडेटेड 26 March 2025 at 10:45 IST

घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट, सेंसेक्स 150.68 अंक चढ़ा

Sensex and Nifty: बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 150.68 अंक चढ़कर 78,167.87 अंक पर पहुंच गया।

Follow : Google News Icon  
Sensex tanks over 1400 points after Trump announces additional tariffs on Chinese products
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

Sensex and Nifty: घरेलू शेयर बाजारों ने सात सत्र की तेजी के बाद बुधवार को मुनाफावसूली के कारण शुरुआती बढ़त खो दी और नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने लगे।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 150.68 अंक चढ़कर 78,167.87 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 67.85 अंक की बढ़त के साथ 23,736.50 अंक पर रहा।

हालांकि बाद में दोनों सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। बीएसई 73.05 अंक फिसलकर 77,928.26 अंक पर और निफ्टी 37.55 अंक की गिरावट के साथ 23,631.10 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से जोमैटो, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, मारुति, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस के शेयर नुकसान में रहे। इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर फायदे में रहे।

Advertisement

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,371.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सेंसेक्स मंगलवार को 32.81 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,017.19 अंक पर जबकि निफ्टी 10.30 अंक या 0.04 प्रतिशत चढ़कर 23,668.65 अंक पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे कमजोर होकर 85.78 प्रति डॉलर पर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 10:45 IST