पब्लिश्ड 16:25 IST, February 1st 2025
Budget 2025: UP वालों की भी बल्ले-बल्ले, बजट में हुए वो 10 बड़े ऐलान जिससे होंगे बंपर फायदे; जानिए...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में छात्रों से लेकर महिलाओं और दलित के लिए ऐसे कई ऐलान किए, जिसका फायदा यूपी को होगा।

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश कर दिया। बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया, जिससे मिडिल क्लास की तो बल्ले-बल्ले हो गई। इसके अलावा सीतारमण के इस बजट में बिहार समेत कई राज्यों को भी बड़ी सौगातें दी गई हैं। आइए जानते हैं कि केंद्रीय बजट से क्या क्या फायदे होंगे?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में छात्रों से लेकर महिलाओं और दलित के लिए ऐसे कई ऐलान किए, जिसका फायदा यूपी को होगा। आइए जानते हैं ऐसे 10 लाभ के बारे में...
UP वालों को होंगे ये 10 फायदे...
- केंद्रीय बजट में राज्यों के विकास के लिए 1.5 लाख करोड़ आवंटित किए गए हैं, जिसका सबसे बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश को ही मिला है।
- वित्त मंत्री ने बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। यूपी में सवा दो करोड़ किसान हैं, इसलिए सबसे ज्यादा लाभ उनको मिलेगा।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दलित और आदिवासी समुदाय की महिलाओं को सशक्त करने के लिए नई स्कीम का ऐलान बजट में कर दिया। यहां ये भी जान लें कि सबसे ज्यादा दलित भी उत्तर प्रदेश में भी हैं। प्रदेश की लगभग 25 करोड़ आबादी में 22 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की है।
- इसके साथ ही वित्त मंत्री ने उड़ान योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। इसके तहत 120 नए शहरों को जोड़ा जाएगा। साथ ही चार करोड़ यात्री को सस्ती हवाई यात्रा का लाभ मिलेंगे। जान लें कि यूपी में 24 छोटे एयरपोर्ट उड़ान योजना से जुड़े हैं, जिनमें कानपुर, कुशीनगर, अलीगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती, वाराणसी शामिल हैं।
- बात शिक्षा की करें तो वित्त मंत्री ने बजट में IIT सीटें बढ़ाने का ऐलान किया। इसका फायदा लाखों युवाओं को मिलेगा। सबसे ज्यादा IIT संस्थान UP में ही हैं। इससे वहां से छात्रों को फायदा मिलेगा।
- देश के एक करोड़ गिग वर्कर्स (डिलीवरी एजेंट, कैब ड्राइवर आदि) के लिए बड़ा ऐलान किया गया। निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार गिग वर्कर्स की पहचान और रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष योजना लागू करेगी। इसके तहत उन्हें सोशल सिक्योरिटी और हेल्थकेयर बेनिफिट्स मिलेंगे। यूपी में करीब 18 लाख गिग वर्कर्स हैं, जिन्हें इसका फायदा मिलेगा।
- डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने की बात कही गई है। UP में सबसे ज्यादा प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल (4.5 लाख) हैं।
- सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी इंटरनेट से जुड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।
- बजट में फुटवियर और लेदर सेक्टर के लिए भी प्रोत्साहन स्कीम लॉन्च हुई। इसका सीधा फायदा कानपुर, आगरा जैसी बड़ी लेदर सिटी के कामगारों को मिलेगा।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि देशभर में 200 नए डे-केयर मेडिकल सेंटर खुलेंगे। इनमें से सबसे ज्यादा सेटंर उत्तर प्रदेश में ही स्थापित होंगे।
यह भी पढ़ें: Union Budget 2025: खुला बजट का पिटारा, मोबाइल-कार से लेकर दवाई तक... क्या सस्ता, क्या महंगा? पूरी लिस्ट
अपडेटेड 16:25 IST, February 1st 2025