पब्लिश्ड 10:10 IST, February 1st 2025
Budget 2025: बजट से पहले ही छाया बिहार, वित्त मंत्री निर्मला ने पहनी मधुबनी कला वाली साड़ी, किसने दिया? रोचक है कहानी
बजट के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी इतनी खास होती हैं कि हर कोई साड़ी के बारे में जानना चाहता है। जानें इस बार की साड़ी की क्या है खासियत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज,1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी। उनका बजट भाषण सुबह 11 बजे लोकसभा में शुरु होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां बजट पेश करेंगी। हर बार वित्त मंत्री के बजट के साथ-साथ उनकी साड़ियां भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। उनकी साड़ी पर सबकी नजरें टिकी रहती है। उनकी साड़ी में हर बार भारतीयता के रंग नजर आते हैं। आईए जानते हैं इस बारी की साड़ी में क्या है खास।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट के दिन अपने लुक को हमेशा आइकॉनिक रखती हैं। उनकी साड़ी इतनी खास होती हैं कि हर कोई साड़ी के रंग से लेकर उसकी खाखियत के बारे में जानना चाहता है। बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां बजट पेश करने जा रही हैं। वित्त मंत्री की साड़ी में हर बार किस प्रदेश की कहानी छिपी रहती है। इस बार भी उनकी साड़ी कई मायनों मे खास है। इस खास अवसर के लिए सीतारमण ने इस बार ऑफ-व्हाइट कलर को चुना है।
निर्मला सीतारमण ने पहनीं मधुबनी पेंटिंग की साड़ी
साल 2025 में निर्मला सीतारमण की साड़ी में बिहार की कला की झलक दिखी है। अपने सबसे खास दिन के लिए सीतारमण ने सुनहरे बॉर्डर और खूबसूरत मधुबनी प्रिंट से सजी ऑफ-व्हाइट साड़ी पहनकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई, जिससे एक बार फिर भारतीय हाथ से बुने कपड़ों के प्रति उनका प्यार साबित हुआ। उनकी साड़ी में मधुबनी आर्ट की झलक है। उन्होंने इस बार बिहार के मधुबनी पेंटिंग के डिजाइन वाली साड़ी पहनी है। जिसे कंट्रास्टिंग लाल ब्लाउज के साथ जोड़ा है। हाथ में एक सफेद रंग के शॉल को कैरी किया है। बजट पेश करने से पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कीं।
दुलारी देवी ने दी थी सीतारमण को साड़ी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए साड़ी पहन रही हैं। दरअसल इसके पीछे भी एक किस्सा है। जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान हुआ था। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा।
जानें मधुबनी कला की खासियत के बारें में
सीतारमण ने अपनी मधुबनी कला वाली साड़ी के साथ कंट्रास्टिंग लाल ब्लाउज को जोड़ा, जो इसके खुबसूरती को चार चांद लगा रही है। इसके साथ उन्होंने सोने की चूड़ियां, एक चेन और झुमके सहित उनकी मिनिमलिस्ट एक्सेसरीज ने आउटफिट को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट किया है। बता दें कि मधुबनी कला बिहार के मिथिला क्षेत्र की एक पारंपरिक लोक कला है। ये बिहार ही नहीं पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी प्रसिद्ध है। इसमें पुष्प आकृतियां, प्रकृति और पौराणिक कथाओं का चित्रण रहता है।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: बजट आम और लुक खास, 2019 से 2024 तक... निर्मला सीतारमण की साड़ी बनी सुर्खियां
अपडेटेड 10:26 IST, February 1st 2025