पब्लिश्ड 12:15 IST, February 1st 2025
Income Tax Budget: 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं, बजट में निर्मला सीतारमण का सबसे बड़ा ऐलान
Budget 2025: टैक्स को लेकर निर्मला सीतारमण ने बजट में सबसे बड़ा ऐलान किया है। अब 12 लाख रुपये की सालाना आय तक कोई टैक्स नहीं होगा।

Nirmala Sitharaman Budget 2025: मध्य वर्ग को निर्मला सीतारमण ने बड़ा तोहफा दिया है। टैक्स को लेकर निर्मला सीतारमण ने बजट में सबसे बड़ा ऐलान किया है। अब 12 लाख रुपये की सालाना आय तक कोई टैक्स नहीं होगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।
निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि नई संरचना से मध्यम वर्ग के करों में पर्याप्त कमी आएगी तथा उनके हाथों में अधिक धन बचेगा, जिससे घरेलू उपभोग, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
क्या होगा नया टैक्स सिस्टम?
नई कर व्यवस्था के तहत सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं होगा। 12 लाख से 16 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर 15 प्रतिशत, 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक 20 प्रतिशत, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक 25 प्रतिशत और 24 लाख रुपये से ऊपर की सालाना इनकम पर 30 प्रतिशत टैक्स होगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सालाना 12 लाख रुपये तक की आय वालों को कोई कर नहीं देने से 80 हजार रुपये का लाभ होगा। सालाना 18 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को कर में 70,000 रुपये का फायदा होगा। 25 लाख की आय वाले व्यक्ति को 1.10 लाख रुपये का लाभ होगा।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने राष्ट्र निर्माण में मध्यम वर्ग की सराहनीय ऊर्जा और क्षमता में हमेशा विश्वास जताया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि साल 2014 के तुरंत बाद शून्य टैक्स स्लैब को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया गया था। 2019 में फिर से बढ़ाकर 5 लाख और 2023 में 7 लाख रुपये किया गया। उन्होंने कहा कि ये मध्य वर्ग के करदाताओं पर हमारी सरकार के विश्वास को दर्शाता है।
अपडेटेड 12:40 IST, February 1st 2025