अपडेटेड 31 January 2025 at 20:29 IST
Budget 2025: शनिवार को पेश होगा मोदी सरकार का आम बजट, शेयर मार्केट खुला रहेगा या बंद? यहां जानिए जवाब
Budget 2025 Stock Market: शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल होगा कि 1 फरवरी, 2025 को शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद रहेगा?
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Budget 2025 Stock market: संसद का बजट सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू हो गया है। शनिवार (1 फरवरी) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी। बतौर वित्त मंत्री यह उनका आठवां बजट होगा। बजट पेश होने का सीधा असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा। बजट की उम्मीद में शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा और BSE सेंसेक्स 741 अंक चढ गया, जबकि NSE निफ्टी 23,500 अंक का स्तर पार कर गया। लेकिन क्या शनिवार को भी शेयर मार्केट ( Stock Market खुला रहेगा?
शुक्रवार को सेंसेक्स 740.76 अंक चढ़कर 77,500.57 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी 258.90 अंक बढ़कर 23,508.40 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के लिए से एक फरवरी का दिन बहुत अहम है। इस बार बजट शनिवार को पेश हो रहा है और आमतौर पर शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल होगा कि 1 फरवरी, 2025 को भारतीय शेयर बाजार खुलेगा रहेगा या बंद रहेगा? तो जवाब है- शेयर बाजार खुला रहेगा। NSE और BSE ने घोषणा की है कि 1 फरवरी, 2025 को शनिवार के दिन भी दोनों एक्सचेंजों में सामान्य ट्रेडिंग होगी।
तीसरी बार होगा ऐसा
निर्मला सीतारमण ने वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय सहित प्रमुख अधिकारियों के साथ मिलकर वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट तैयार करने को अथक परिश्रम किया है। शनिवार को आम बजट पेश होने के कारण NSE, BSE और MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) में ट्रेडिंग जारी रहेगी। भारत के इतिहास में यह तीसरी बार होगा, जब बजट के दिन शनिवार को भी शेयर बाजार के सभी मुख्य सेगमेंट में सामान्य ट्रेडिंग होगी। इससे पहले 1 फरवरी, 2020 और 28 फरवरी 2015 को बजट शनिवार के दिन पेश हुआ था और शेयर बाजार खुला रहा था।
शनिवार को क्या रहेगा ट्रेडिंग शेड्यूल?
शनिवार को भी हर दिन की तरह शेयर बाजार में सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होगी। शेयर मार्केट का प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक रहेगा। शनिवार को सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा, बजट के दिन T+0 सेटलमेंट सेशन नहीं होगा। कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट के बात करें तो शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 31 January 2025 at 20:22 IST