sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 16:28 IST, February 1st 2025

Budget 2025: विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने वाला बजट, इसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं पर फोकस- CM योगी

Budget 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बजट की सराहना करते हुए इसे भारत को विकसित करने वाला बजट बताया है।

CM Yogi Adityanath
विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने वाला बजट- CM योगी | Image: X- @myogiadityanath

Budget 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बजट की सराहना करते हुए इसे भारत को विकसित करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने आज देश की संसद में देश का 2025-26 का आम बजट पेश किया है, यह आम बजट विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए उठाए गए ठोस कदमों की एक आधारशिला है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'GYAN' का बजट बताकर चार अक्षरों में इसे परिभाषित किया है। G फॉर गरीब, Y फॉर युवा, A फॉर अन्नदाता और N फॉर नारी शक्ति यानी इन चार महत्वपूर्ण आयाम को ध्यान में रख करके एक विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10:30 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में तेजी के साथ आगे बढ़ी है। इस बजट से अर्थव्यवस्था को एक नई उड़ान मिलेगी।

मध्यम आय वर्ग के लिए राहत देते हुए टैक्स में छूट- सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्यों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देने के लिए जो ब्याज मुक्त लोन देने का प्रावधान किया गया है, मध्यम आय वर्ग के लिए राहत देते हुए टैक्स में छूट दी गई है और यह जो कदम उठाया गया है यह सभी स्वागत योग्य हैं। मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनामिक जोन, डेयरी और मत्स्य पालन के लिए 5 लाख तक कर्ज सस्ते ब्याज पर, किसानों को कर्ज, कपास प्रोडक्शन मिशन, सब्जी फल की पैदावार बढ़ाने पर बल, और आंगनबाड़ी-2 प्रोग्राम बनाने की योजना अत्यंत लाभकारी साबित होगी।

बजट किसान, महिलाओं, गरीबों के लिए लाभकारी- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि बजट किसान, महिलाओं, गरीबों के लिए लाभकारी साबित होगा। सरकार सर्वसमाज के साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। आगामी तीन वर्ष सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना से यूपी जैसे राज्य को सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है। देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाला बजट है। बजट प्रधानमंत्री के विजन को तेजी से बढ़ाने का तीसरे टर्म में तीन गुना स्पीड को प्रदर्शित करता है। 

इसे भी पढ़ें: Union Budget 2025: ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है, अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का बनेगा आधार- पीएम मोदी

अपडेटेड 16:39 IST, February 1st 2025