अपडेटेड 27 January 2026 at 21:52 IST

Budget 2026: किन राज्यों को मिलेगी रेलवे की सौगात? वित्त मंत्री निर्मला से रेल यात्रियों की क्या हैं उम्मीदें

Budget 2026: भारत आज दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क के रूप में अपनी धाक जमा चुका है। माल ढुलाई के मामले में यह वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा कैरियर है, जो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित हो रहा है। अब ऐसे में इस साल 2026 के बजट में क्या खास रहने वाला है? आइए जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
Budget 2026
Budget 2026 | Image: Freepik

Budget 2026: 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब संसद में बजट पेश करेंगी, तो देश के करोड़ों रेल यात्रियों की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या इस बार उनकी 'लाइफलाइन' कही जाने वाली भारतीय रेलवे उनके लिए कोई राहत की खबर लाएगी। बजट को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या रेल किराया में बढ़ोतरी तो नहीं होगी? 

आइए विस्तार से जानते हैं कि इस बार रेलवे बजट से आम आदमी को क्या उम्मीदें है। भारतीय रेल के यात्रियों को वित् मंत्री निर्मला सीतारमण से क्या अपेक्षाएं हैं।

क्या रेल किराए में बढ़ोतरी तो नहीं होगी? 

आम आदमी की जेब पर सबसे बड़ा असर टिकट की कीमतों का पड़ता है। हालांकि, मौजूदा रुझानों को देखते हुए किराए में बड़ी कटौती की संभावना कम दिखाई दे रही है लेकिन कियाया में कोई बढ़ोतरी ना हो, हर यात्री यही चाहते हैं। पिछले एक साल में मॉडर्न सुविधाओं और सुरक्षा पर भारी निवेश हुआ है, जिसके कारण रेलवे पर आर्थिक दबाव बढ़ा है। सरकार 'चुनावी साल' के करीब होने या मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत को दोबारा शुरू करने या जनरल कोच की संख्या बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।

सुरक्षा को लेकर क्या रहेगा? 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हर यात्री की यही उम्मीदें हैं कि रेल भाड़ा में कोई बड़ी बढ़ोतरी नही हो। 2026 के बजट में रेलवे का सबसे बड़ा फोकस 'सेफ्टी' रहने वाला है। हालांकि रेलवे के लिए ये बड़ी चुनौती है कि बिना किराया में बढ़ोतरी किए रेल यात्रियों की सुविधाओं को कैसे बढ़ाया जाए। उम्मीदें है कि इस बार रेल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

Advertisement

रेलवे को लेकर आवंटन में बढ़ोतरी की उम्मीद

हर साल रेल बजट में कुछ राज्यों के लिए कई नई ट्रेन की सौगात दी जाती है। ऐसे में इस बार पश्चिम बंगाल में चुनाव को देखते हुए वहां कई नई ट्रेन की सौगात की उम्मदी की जा सकती है। बजट में रेलवे के लिए पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर करीब ₹2.75 लाख करोड़ से ₹3 लाख करोड़ के बीच किया जा सकता है। इतना ही नहीं, 99 प्रतिशत से अधिक नेटवर्क बिजली से लैस हो चुका है। अब इस बार फोकस 100 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी पर है।

ये भी पढ़ें - Budget 2026: रसोई का बिगड़ेगा बजट या मिलेगाी राहत...वित्त मंत्री निर्मला के पिटारे से महिलाओं के लिए क्या निकलेगा?

Advertisement

साफ-सफाई से लेकर महिला सुरक्षा और ट्रेन स्पीड पर भी ध्यान 

बजट 2026 को लेकर रेलवे से जुड़ी उम्मीदें काफी अधिक हैं। इस बार के बजट में साफ-सफाई, महिला सुरक्षा और ट्रेन की स्पीड को भी अहम मुद्दा बनाया गया है।  रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सफाई को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीक, मैकेनाइज्ड क्लीनिंग और निजी भागीदारी पर अधिक फंड दिया जा सकता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 21:52 IST