अपडेटेड 1 February 2025 at 13:13 IST

Budget 2025: महिलाओं और युवाओं के लिए वित्त मंत्री ने खोला पिटारा, शिक्षा और स्टार्ट-अप पर बड़े ऐलान

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानि 1 फरवरी को आम बजट पेश किया। केंद्र सरकार ने गरीब, युवाओं, किसानों और महिलाओं को बड़ी सौगात दी है।

Follow : Google News Icon  
finance minister nirmala sitharaman
finance minister nirmala sitharaman | Image: sansad tv

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज यानि 1 फरवरी को आम बजट पेश किया। इस बजट के जरिए केंद्र सरकार ने गरीब, युवाओं, किसानों और महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। टैक्स को लेकर भी वित्त मंत्री ने बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि अब 12 लाख रुपये की सालाना आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।

वित्त मंत्री ने अपने बजट में महिलाओं और युवाओं के लिए पिटारा खोल दिया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि “पहली बार उद्यमी बनीं पांच लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत अगले पांच सालों में दो करोड़ रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।”

बजट 2025 में महिलाओं के लिए क्या-क्या है?

निर्मला ने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए दलित और आदिवासी समुदाय की महिलाओं को सशक्त करने के लिए नई स्कीम का ऐलान कर दिया है। इन्हें 5 साल के दौरान 2 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन देने की योजना है। साथ ही, एसएमई और बड़े उद्योगों के लिए एक विनिर्माण मिशन बनाया जाएगा। केंद्र सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपाय करेगी। 

निर्मला ने बजट 2025 में युवाओं के लिए किया ऐलान

बजट में शिक्षा और स्टार्ट-अप को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने बताया कि IIT पटना का विस्तार होगा। मेडिकल एजुकेशन में अगले पांच साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान भी किया गया है। इसके अलावा, निर्मला ने बताया कि पांच IIT में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा।

Advertisement

वित्त मंत्री ने उभरते उद्यमियों की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के कोष के साथ स्टार्टअप के लिए ‘फंड ऑफ फंड्स’ योजना के एक और दौर की घोषणा कर दी है। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने अब तक 1.5 लाख से ज्यादा स्टार्टअप को मान्यता दी है।

ये भी पढे़ंः Budget 2025: बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला बनाएंगी नया रिकॉर्ड? जानिए सबसे लंबा और सबसे छोटा भाषण किसका

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 13:13 IST