पब्लिश्ड 07:38 IST, February 1st 2025
Budget 2025: बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला बनाएंगी नया रिकॉर्ड? जानिए सबसे लंबा और सबसे छोटा भाषण किसका
Budget Speeches Record: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करने वाली हैं। उससे पहले जानते हैं कि सबसे लंबा और सबसे छोटा भाषण किसने दिया है।

Budget Speeches Record: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानि 1 फरवरी को आम बजट पेश करने वाली हैं। हर वर्ग के लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आज यूनियन बजट में उनके लिए क्या-क्या चीजें होंगी। निर्मला सीतारमण के नाम सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है। ऐसे में हो सकता है कि आज वो अपना ही ये रिकॉर्ड तोड़ दें।
निर्मला सीतारमण ने 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था जो 2 घंटे 42 मिनट तक चला था। उन्होंने उस साल अपने 2019-20 बजट के रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया जो करीब 2 घंटे 19 मिनट तक चला था।
निर्मला सीतारमण ने दिया था सबसे लंबा बजट भाषण
31 जनवरी 2025 को संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है। शनिवार 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार लोकसभा में बजट पेश करेंगी। पिछले साल 23 जुलाई 2024 को दिया उनका बजट का भाषण 1 घंटे 25 मिनट का था। उससे पहले 2024 में उन्होंने लोकसभा चुनाव की वजह से 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया था जो 56 मिनट तक चला था।

हालांकि, उनका 2020 का भाषण भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण है। उन्होंने इस भाषण के साथ अपने ही 2019 के रिकॉर्ड को तोड़ा था। 2019 में उन्होंने 2 घंटे 19 मिनट तक भाषण पढ़ा था। उन्होंने जसवंत सिंह का सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 2003 में 2 घंटे 15 मिनट का बजट पेश किया था। उनसे पहले इतिहास का सबसे लंबा भाषण पढ़ने का रिकॉर्ड दिवंगत नेता अरुण जेटली के नाम था जिन्होंने 2014 में 2 घंटे 10 मिनट तक भाषण पढ़ा था।
किसने दिया सबसे छोटा बजट भाषण?
इतिहास में सबसे छोटा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड तत्कालीन वित्त मंत्री हीरूभाई एम पटेल के नाम हैं जिन्होंने 1977 में केवल 800 शब्दों का अंतरिम बजट भाषण पढ़ा था। वहीं, बात करें सबसे छोटे पूर्ण बजट की तो वो वाई बी चव्हाण ने 9300 शब्दों का दिया था। मनमोहन सिंह ने 1991 में शब्दों के लिहाज से सबसे लंबा बजट भाषण दिया था जो 18700 शब्दों का था।
सबसे ज्यादा बार किसने किया बजट पेश?
सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है जिन्होंने 10 बार भाषण पढ़ा है। उनके बाद नंबर आता है पी चिदंबरम और प्रणव मुखर्जी का जिन्होंने 9-9 बार बजट भाषण पढ़ा है। वहीं, बात करें निर्मला सीतारमण की तो वो लगातार आठवीं बार लोकसभा में बजट पेश करेंगी।
अपडेटेड 07:38 IST, February 1st 2025