अपडेटेड 1 February 2025 at 21:22 IST
Budget 2025: 17,500 जनरल कोच, 200 वंदे भारत, 100 अमृत भारत... बजट में रेलवे को मिली ये सौगात
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने बजट 2025 के पिटारे से रेलवे को 2.52 लाख करोड़ की सौगात दी है। आइए जानते हैं कि और क्या-क्या मिलने वाला है।
- बिजनेस न्यूज
- 3 min read

Budget 2025 For Railway: मोदी सरकार (Modi 3.0 Budget) ने अपने तीसरे कार्यकाल के दूसरे पूर्ण बजट से मिडिल क्लास को खुश कर दिया है। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman Sari) ने मिथिला पेंटिंग (Mithila Painting) वाली साड़ी पहनकर अपना 8वां बजट पेश किया। वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट 2025-26 के लिए 50,65,345 करोड़ रुपए की परिकल्पना पेश की है। आइए जानते हैं कि बजट के पिटारे से रेलवे (Indian Railway) के लिए क्या निकला है।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे को 2.52 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया है। इस बजट के माध्यम से करीब 100 नई अमृत भारत ट्रेन, 200 नई वंदे भारत, 50 नई नमो भारत ट्रेन बनेंगी। इसके साथ ही एक हजार नए पुल और अंडरपास बनाए जाएंगे। 1300 रेलवे स्टेशनों पर चल रहा काम आगे बढ़ेगा।
2024 में 2.55 लाख करोड़ का रेलवे को सौगात मिला
बता दें, इससे पहले 2024 में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री ने 2,55,200 करोड़ के बजट के अलावा 10,000 करोड़ अतिरिक्त संसाधनों से आवंटित किए थे।
बनाए जाएंगे तीन रेलवे कॉरिडोर
जुलाई में पेश किए गए बजट में निर्मला सीतारमण ने नई वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा की थी। इसके अलावा तीन प्रमुख रेलवे इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने का ऐलान भी किया था। इस कॉरिडोर में ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और उच्च यातायात घनत्व वाला कॉरिडोर शामिल है।
Advertisement
बजट पर अश्विनी वैष्णव का बयान
केंद्रीय बजट 2025 पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज का बजट मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बजट है, 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। ये बहुत ही बड़ी सौगात है। इससे हमारे मध्यम वर्गीय परिवारों के हाथ में पैसे ज्यादा बचेंगे। जिससे परिवार के लिए बेहतर सुविधाएं ले सकेंगे... मध्यमवर्गीय परिवारों में जो तमन्ना रहती है वो पूरी कर सकेंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देना चाहता हूं।"
रेलवे के लिए बजट आवंटित होने पर अश्विनी वैष्णव ने जताया आभार
वहीं रेलवे को आवंटित किए घए बजट को लेकर उन्होंने कहा, "मैं रेलवे के विकास में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का बहुत आभारी हूं। रेलवे के लिए पूंजीगत व्यय बहुत बड़ा है, 2.52 लाख करोड़ GBS और यह कुछ ऐसा है जिसकी वास्तव में आवश्यकता थी। जैसा कि आप जानते हैं, रेलवे अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, बेहतर प्रकार की ट्रेनें ला रहा है और साथ ही सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है... यदि आप समग्र नई परियोजनाओं को देखें, तो इस बजटीय अभ्यास के एक भाग के रूप में लगभग 100 नई अमृत भारत ट्रेनें निर्मित की जाएंगी। 50 नमो भारत ट्रेनें निर्मित की जाएंगी और स्लीपर और चेयर कार संस्करणों सहित लगभग 200 वंदे भारत ट्रेनें निर्मित की जाएंगी।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 1 February 2025 at 21:22 IST