अपडेटेड 1 February 2025 at 12:00 IST

Budget 2025: किसानों के लिए बजट में बड़ा ऐलान, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई

इस बजट में उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान किए हैं। बजट 2025 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमि

Follow : Google News Icon  
Nirmala-Sitharaman-Budget-2025
किसानों के लिए बजट में बड़ा ऐलान, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई | Image: Social Media

Budget 2025 FM Increase KCC Limit: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट 2025 पेश कर रही हैं। इस बजट में उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान किए हैं। बजट 2025 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को पहले से बढ़ा दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट अब तक 3 लाख रुपये थी अब नए बजट में ये लिमिट बढ़ाकर 5 लाख तक कर दी गई है। इससे किसानों को अपनी फसलों के लिए उचित समय पर बीज, खाद, जुताई, सिंचाई के लिए अब आसानी से बैंक से सुविधानुसार ऋण मिल जाएगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए ऋण गारंटी कवर बढ़ाएगी ताकि उनकी कर्ज तक पहुंच में सुधार हो सके। 

इसके अलावा, सरकार सूक्ष्म उद्यमों के लिए पांच लाख रुपये की सीमा वाले ‘कस्टमाइज्ड’ क्रेडिट कार्ड पेश करेगी। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पकालिक ऋण की सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से संचालित निर्यातोन्मुख एमएसएमई को 20 करोड़ रुपये तक का सावधि ऋण प्रदान किया जाएगा। आपको बता दें कि इसके पहले काफी लंबे समय से किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई नहीं गयी थी। बजट से पहले भी सरकार के इस ऐलान को लेकर लोगों में कवायद चल रही थी। अब बजट 2025 में वित्तमंत्री के इस ऐलान के बाद किसानों का उत्साह बढ़ेगा और कृषि उत्पादका  के लिए किसानों को आसानी होगी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के इस ऐलान के बाद अब देश के ग्रामीण इलाकों से भी सरकार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।  

प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना में चुने जाएंगे 100 जिले

इसके अलावा देश के किसानों के लिए वित्तमंत्री ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत ऐसे 100 जिलों को चुनने की बात कही। इसके मुताबिक वो जिले आएंगे जहां पर कृषि की उत्पादकता बहुत कम है वहां की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए और कृषि कार्यो में उन जिलों में विविधता लाने के लिए सरकार नई योजनाएं देगी। इन योजनाओं से वहां पर सिंचाई और उपज को लेकर भंडारण व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इस योजना के देश के कुल 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा इसके दायरे में हर तरह के किसान आएंगे। इन योजनाओं के तहत कृषि को आधुनिक तरीकों से अच्छी पैदावार पर जोर दिया जाएगा। 

सरकार का ध्यान समाज के सभी वर्गों के विकास पर

अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का ध्यान समाज के सभी वर्गों के विकास पर है। वित्तमंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम देश की अर्थव्यवस्था को गति देंगे हमारा मुख्य फोकस ‘GYAN’ पर है। GYAN का मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति है। निर्मला सीतारमण ने बताया कि बीते 10 सालों में हमारी सरकार ने बहुमुखी विकास किया है।

Advertisement

मखाना उत्पादन करने वाले किसानों को बड़ा तोहफा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान मखाना उत्पादन को लेकर भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मखाना प्रसंस्करण और विपणन में सुधार के लिए बिहार में एक मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में बिहार के लोगों के लिए ये एक बड़ा अवसर है। सरकार ने इसके जरिये मखाना पैदा करने वाले किसानों को एक पैकेज देने की पहल की है। वित्तमंत्री ने आगे बताया कि सरकार आने वाले 6 साल तक मसूर, तुअर की दालों की पैदावार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वहीं कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन रखा गया है।
 

यह भी पढ़ेंः Budget 2025: शेयर बाजार बनाएगा नया रिकॉर्ड? इस साल सबसे बड़ी बढ़त

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 11:27 IST