पब्लिश्ड 10:33 IST, February 1st 2025
Budget 2025: शेयर बाजार बनाएगा नया रिकॉर्ड? इस साल सबसे बड़ी बढ़त, बजट के दिन पिछले 5 बार कैसा रहा बाजार
शनिवार के दिन पेश किए जा रहे बजट की वजह से शेयर बाजार खुले रहेंगे। इस बात की पुष्टि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE दोनों ने कर दी है

BUDGET 2025: एक फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मोदी सरकार 3.0 का पहला और अपना आठवां बजट पेश करने जा रहीं हैं। बजट से पहले हर साल इस दिन शेयर बाजारों (Stock Market) में तेज हलचल दिखाई देती है। वैसे आमतौर पर तो शनिवार और रविवार के दिन शेयर बाजार बंद रहते हैं लेकिन क्या इस बार बजट जो कि शनिवार के दिन पड़ रहा है, शेयर बाजार खुले रहेंगे? हर किसी के जेहन में ये सवाल कौंध रहा है।
तो चलिए आपको बता ही देते हैं कि शनिवार के दिन पेश किए जा रहे बजट की वजह से शेयर बाजार खुले रहेंगे। इस बात की पुष्टि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE दोनों ने कर दी है कि इस शनिवार को शेयर बाजार खुले रहेंगे। बजट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। शनिवार को भी सामान्य दिनों की तरह से शेयर मार्केट खुला रहेगा। इसके साथ ही इन्वेस्टर्स शनिवार को भी आम दिनों की तरह से अपना कारोबार कर सकेंगे।
बीते 5 सालों में बजट के दौरान कैसा रहा है Sensex और निफ्टी Nifty का प्रदर्शन
अगर हम बजट के दिन शेयर बाजारों की बात करें तो ये दिन काफी उथल-पुथल वाला दिन होता है। बीते 5 सालों की अगर हम बात करें तो बजट वाले दिन कभी शेयर बाजार ने धमाल मचा दिया है तो कभी शेयर बाजार धड़ाम रहा है। आइए आपको बताते हैं कि बीते 5 सालों में बजट के दिन कैसा रहा है शेयर मार्केट और इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) का कैसा प्रदर्शन रहा।
BUDGET 2020: शेयर मार्केट धड़ाम, बाजार को झटका
- एक फरवरी 2020 को वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण ने पेश किया था बजट
- ये उनके कार्यकाल का दूसरा बजट था
- बजट सत्र से पहले तो बाजार में पॉजिटिव वाइब्स थीं लेकिन जैसे ही बजट का ऐलान हुआ शेयर मार्केट में तेजी से गिरावट आई
- 2020 के बजट के ऐलान के बाद सेंसेक्स 988 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था
- तो वहीं निफ्टी 2.5 फीसदी नीचे गिरी थी और 11,700 के नीचे चला गया
- 2020 के बजट में बाजार को कुछ खास नहीं दिखा जिसकी वजह से बिकवाली का दौर चला
BUDGET 2021: 5 सालों में अब तक की बाजार में सबसे बड़ी बढ़त
- एक फरवरी 2021 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया था बजट
- 2021 में पहली बार मेड इन इंडिया टैबलेट पर डिजिटल बजट (Digital Budget) पेश किया गया,
- इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्टमेंट और हेल्थकेयर पर सरकार ने कई बड़े ऐलान किए
- 2021 के बजट के दिन सेंसेक्स में 2,314 अंकों की जबरदस्त उछाल आया था
- वहीं इसी बजट में निफ्टी में भी 4.7 फीसदी की ऊंचाइयों को छुआ जो कि साल 1999 के बाद सबसे बड़ी बजट डे रैली थी
- 2021 में बजट के दिन बाजार ने बजट को हाथों-हाथ लिया और शानदार तेजी देखने को मिली
BUDGET 2022: बजट के दिन बाजार में पिछले साल की तरह जोश बरकरार
- एक फरवरी 2022 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था
- वित्तमंत्री ने इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर काफी जोर दिया था
- निवेशकों ने 2022 के बजट को बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया था
- 2022 में पेश हुए बजट के दिन सेंसेक्स 848 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था
- वहीं निफ्टी 1.4 फीसदी बढ़कर 17,600 के करीब पहुंच गया था
- बाजार को जिस बात की उम्मीद थी कि अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए मजबूत नीतियां आएंगी, और ठीक वैसा ही हुआ
BUDGET 2023: इस साल शेयर बाजार पर मिला-जुला असर
- एक फरवरी 2023 को को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था
- इस बजट में वित्तमंत्री ने मजबूत फाइनेंशियल सेक्टर और पब्लिक फाइनेंस पर ध्यान दिया था
- इस साल बजट के दिन शेयर बाजार ने शुरुआत में पॉजिटिव रिएक्शन दिया था लेकिन बाद में उतार-चढ़ाव दोनों दिखाई दिए
- बजट वाले दिन सेंसेक्स इंट्राडे में 1100 अंकों तक तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली, लेकिन वो बंद होते समय फिर महज 158.18 अंकों की बढ़त रह गया
- वहीं निफ्टी 45.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,616.30 पर बंद हुआ
BUDGET 2024: इस साल बजट के दिन शेयर बाजारों में हल्की गिरावट दिखी थी
- 23 जुलाई 2024 बजट पेश किया गया था
- मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट था
- इस बजट से पहले निवेशकों को इस बात की उम्मीद थी कि बजट में बड़ी घोषणाएं होंगी, लेकिन शेयर बाजारों में कोई तेजी नहीं आई
- सेंसेक्स 0.09 फीसदी गिरकर 80,429 पर बंद हुआ
- वहीं निफ्टी 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 24,479 पर बंद हुआ
- हालांकि, ज्यादा बाजार में गिरावट नहीं आई क्योंकि बजट में लांग-टर्म ग्रोथ के लिए ठोस नीतियां पेश की गईं
BUDGET 2025: इस बार क्या शेयर बाजार बनाएगा रिकॉर्ड?
बीते 5 सालों के बजट में अब सबकी नजरें बजट 2025 पर टिकी हैं। बीते चार कारोबारी सत्र की बात करें तो बजट से पहले से बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। हालांकि शेयर बाजार पर बजट का ज्यादा असर एक फरवरी को बजट अनाउंसमेंट के बाद देखने को मिलेगा। अगर इस बार बजट में टैक्स में राहत, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल मार्केट्स में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया गया तो ऐसा हो सकता है कि इस बार बजट के दिन शेयर बाजार फिर से नई ऊंचाइयों को छू सकेगा।
अपडेटेड 10:33 IST, February 1st 2025