अपडेटेड 1 February 2025 at 14:48 IST
Defence Budget: वित्त वर्ष 2025-26 के रक्षा बजट के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये आवंटित
सरकार ने शनिवार को 2025-26 के रक्षा बजट के लिए 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए जो पिछले साल के परिव्यय 6,21,940 करोड़ रुपये से अधिक है।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

सरकार ने शनिवार को 2025-26 के रक्षा बजट के लिए 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए जो पिछले साल के परिव्यय 6,21,940 करोड़ रुपये से अधिक है। कुल पूंजी परिव्यय 1,92,387 करोड़ रुपये आंका गया है।
राजस्व व्यय 4,88,822 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं। पूंजीगत व्यय के तहत विमान और वैमानिकी इंजनों के लिए 48,614 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं जबकि नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि अलग रखी गई है। सरकार ने 2024-25 में रक्षा बजट के लिए 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। पूंजी परिव्यय 1,72,000 करोड़ रुपये आंका गया था।
इसे भी पढ़ें: Union Budget 2025: खुला बजट का पिटारा, मोबाइल-कार से लेकर दवाई तक... क्या सस्ता, क्या महंगा? पूरी लिस्ट
Advertisement
मिडिल क्लास लोगों को बड़ी राहत
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025-25 का बजट पेश करने के दौरान मिडिल क्लास लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। मोदी सरकार ने अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाने का ऐलान किया है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 February 2025 at 14:48 IST