अपडेटेड 25 July 2024 at 12:26 IST

30 जुलाई को खुलेगा एकम्स ड्रग्स एंड फार्मा का आईपीओ

Akums Drugs & Pharma: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा।

Follow : Google News Icon  
Akums Drugs & Pharma
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड | Image: Facebook

Akums Drugs & Pharma: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का 1,857 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 30 जुलाई को खुलेगा।

कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ के लिए 646-679 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। यह 30 जुलाई का खुलेगा और एक अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 29 जुलाई को बोली लगा पाएंगे।

बयान में कहा गया, आईपीओ में 680 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर और 1,177 करोड़ रुपये मूल्य के 1.73 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम में अपने कर्मचारियों के लिए 15 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आरक्षित रखे हैं।

Advertisement

एकम्स का गठन 2004 में किया गया। यह एक फार्मास्युटिकल अनुबंध विकास व विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) है जो भारत और विदेशों में फार्मास्युटिकल उत्पादों तथा सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला पेश करता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: आपके टूथपेस्‍ट में नमक है या नहीं? ये जानने से पहले जान लीजिए वो वेज है या नॉनवेज; ऐसे करें चेक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 25 July 2024 at 12:26 IST