अपडेटेड 9 December 2025 at 22:54 IST

ट्रंप टैरिफ के बाद PM मोदी का कौन सा मास्टरस्ट्रोक आया काम? दुनिया की 3 बड़ी कंपनियों के CEO ने पीएम से की मुलाकात, फिर निवेश का बड़ा ऐलान

Cognizant, Microsoft and Intel CEOs meet PM Modi : भारत आय दिन देश में तकनीक और खासकर के AI को लेकर काफी तेजी से अपने संसाधनों और निवेश को मजबूत कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में तकनीक को लेकर काफी उत्साहित दिखते रहते हैं। इस बीच मंगलवार को उन्होंने नई दिल्ली में दुनिया की तीन दिग्गज आईटी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की है।

Follow : Google News Icon  
Cognizant, Microsoft and Intel CEOs meet PM Modi
दुनिया की 3 बड़ी कंपनियों के CEO ने पीएम से की मुलाकात | Image: Narendra Modi/X/CEO Official X Handle

Cognizant, Microsoft and Intel CEOs meet PM Modi: अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारत पर 50 फीसदी का भारी टैरिफ लगाया हुआ है। इससे भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर रिश्ते थोड़े तनाव वाले हो गए हैं। भारी टैरिफ के कारण अमेरिका में होने वाले भारतीय निर्यात काफी प्रभावित भी हुए। हालांकि, ट्रंप के इस टैरिफ के सामने भारत ने झुकने से मना कर दिया है। खुद पीएम मोदी ने कहा था कि उनके लिए देश की जनता और किसानों की हित सर्वोपरि हैं, इसके लिए वे अपने व्यक्तिगत संबंधों का प्रवाह किए बगैर आगे भी कार्य करते रहेंगे। 

वहीं, ट्रंप टैरिफ के बाद पीएम मोदी अपने कई मास्टरस्ट्रोक चल रहे हैं। वे लगातार कई देशों के साथ व्यापार को बढ़ाने, इसे और मजबूत करने के साथ कई देशों से फ्री ट्रेड समझौते पर भी बात कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दुनिया की तीन दिग्गज आईटी कंपनियों के सीईओ ने मुलाकात की है। यह तीनों मुलाकात भारत में एआई को बढ़ावा देने और देश में तकनीकी को और मजबूत करने के नजरिए से खास मानी जा रही है।

दिल्ली में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella), कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार (Cognizant CEO Ravi Kumar), चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस राजेश वारियर और इंटेल कॉर्पोरेशन के सीईओ लिप-बू टैन (Intel CEO Lip-Bu Tan) ने भारत में एआई को अपनाने में तेजी लाने पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान इन्होंने भारत में अरबों रुपये के निवेश को करने की भी घोषणा और बातचीत की।

एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश- नडेला

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “भारत के एआई अवसर पर एक प्रेरक बातचीत के लिए धन्यवाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।”

Advertisement

उन्होंने देश में निवेश की घोषणा करते हुए कहा, " देश की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए, माइक्रोसॉफ्ट भारत के एआई-प्रधान भविष्य के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे, कौशल और संप्रभु क्षमताओं के निर्माण में मदद के लिए 17.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रहा है—जो एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।"

नडेला की इस घोषणा पर पीएम मोदी ने कहा, "जब बात एआई की आती है, तो दुनिया भारत को लेकर आशावादी है! श्री सत्य नडेला के साथ बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई। यह देखकर खुशी हुई कि भारत वह स्थान बन रहा है जहां माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा। भारत के युवा इस अवसर का लाभ उठाकर नवाचार करेंगे और एक बेहतर ग्रह के लिए एआई की शक्ति का लाभ उठाएंगे।"

Advertisement

भारत सेमीकंडक्टर मिशन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध- CEO 

इंटेल कॉर्पोरेशन के सीईओ लिप-बू टैन ने पीएम मोदी के साथ मीटिंग कर अपनी बात कही है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "आज दोपहर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमने प्रौद्योगिकी, कंप्यूटिंग और भारत की अपार संभावनाओं से जुड़े विविध विषयों पर व्यापक चर्चा की।" उन्होंने आगे कहा, " मैं एक व्यापक सेमीकंडक्टर डिजाइन और निर्माण नीति लागू करने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना करता हूं और इंटेल भारत सेमीकंडक्टर मिशन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

सीईओ लिप की बातों पर पीएम मोदी ने कहा, "श्री लिप-बू टैन से मिलकर खुशी हुई। भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में हमारी यात्रा के प्रति इंटेल की प्रतिबद्धता का स्वागत करता है। मुझे विश्वास है कि प्रौद्योगिकी के लिए एक नवाचार-संचालित भविष्य के निर्माण हेतु हमारे युवाओं के साथ काम करने में इंटेल को बहुत अच्छा अनुभव होगा।"

CEO ने पीएम मोदी को हमारी योजनाओं से अवगत कराया- Cognizant

Cognizant ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "हमारे सीईओ, रवि कुमार और कॉग्निजेंट इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, राजेश वारियर को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहां उन्होंने एआई को अपनाने में तेजी लाने और एआई क्षमताओं एवं उत्पादकता को बढ़ाने हेतु शिक्षा एवं कौशल विकास को आगे बढ़ाने पर एक प्रेरक बातचीत की।"

इसमें आगे कहा गया है, "हमारे सीईओ ने प्रधानमंत्री के समक्ष कॉग्निजेंट की भारत के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की और उन्हें समान विकास और प्रतिभा विकास को बढ़ावा देने के लिए उभरते शहरों में विस्तार करने की हमारी योजनाओं से अवगत कराया।"

इसपर पीएम मोदी ने कहा, “श्री रवि कुमार एस और श्री राजेश वारियर के साथ एक शानदार बैठक हुई। भारत भविष्य के क्षेत्रों में कॉग्निजेंट की निरंतर साझेदारी का स्वागत करता है। हमारे युवाओं का एआई और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना भविष्य में एक जीवंत सहयोग की नींव रखता है।”

हाल ही में पीएम मोदी और पुतिन की हुई थी मुलाकात 

पीएम मोदी ट्रंप टैरिफ को करारा जवाब देने के लिए कई मास्टरस्ट्रोक का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन भारत आए थे। इस दौरान भारत और रूस के बीच व्यापार को लेकर कई बड़े समझौते हुए। दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय व्यापार को 2030 से पहले 100 अरब डॉलर पहुंचाने की बात भी कही।

इतना ही नहीं, जिस कारण ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया था, उसके सामने भारत और रूस बिल्कुल भी झुके नहीं और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यह खुद कहा कि रूस भारत को तेल का निर्यात बिना किसी बाधा के और तेजी के साथ करता रहेगा। बता दें कि अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ यह कहते हुए लगाया था कि भारत रूस से तेल की खरीदारी करता है, इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल रूस यूक्रेन के साथ युद्ध में करता है।

वहीं, पीएम मोदी और पुतिन की इस मुलाकात के दौरान फ्री ट्रेड को लेकर भी चर्चा हुई। 

ये भी पढ़ें- Indigo Owner Net Worth: कौन हैं इंडिगो के मालिक? 2 सालों में तेजी से बढ़ी नेटवर्थ, कभी थी देश की नंबर 1 एयरलाइन, आज विवादों में छाई

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 22:54 IST