अपडेटेड 8 December 2025 at 11:57 IST
Indigo Owner Net Worth: कौन हैं इंडिगो के मालिक? 2 सालों में तेजी से बढ़ी नेटवर्थ, कभी थी देश की नंबर 1 एयरलाइन, आज विवादों में छाई
Indigo Owner: आम यात्रियों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया के जरिए इंडिगो एयरलाइन के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। अब चूंकि इंडिगो इतना खबरों में बनी हुई है तो चलिए जान लेते हैं कि इसके मालिक कौन हैं।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Indigo Owner: इंडिगो एयरलाइन इस समय भारी संकट का सामना कर रही है। बीते चार दिनों में एयरलाइन की 1200 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। आम यात्रियों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया के जरिए एयरलाइन के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। अब चूंकि इंडिगो इतना खबरों में बनी हुई है तो चलिए जान लेते हैं कि इसके मालिक कौन हैं।
इंडिगो के मालिक राहुल भाटिया हैं। वो इस कंपनी के को-फाउंडर और इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के चीफ हैं। उन्होंने 2006 में एक प्राइवेट कंपनी के रूप में राकेश गंगवाल के साथ मिलकर इंडिगो एयरलाइन की स्थापना की थी।
इंडिगो एयरलाइन के मालिक कौन हैं?
राहुल ने कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। उनके पिता दिल्ली एक्सप्रेस नाम से एक ट्रैवल एजेंसी चलाते थे। बात करें राकेश गंगवाल की तो वो एविएशन सेक्टर के एक जाने-माने और अनुभवी शख्स हैं। उन्होंने IIT कानपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की जिसके बाद उन्होंने व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री ली। राकेश ने राहुल के साथ मिलकर जुलाई 2006 में अपने पहले विमान की डिलीवरी ली थी और फिर 4 अगस्त 2006 को ऑपरेशन शुरू किया। 2012 तक इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई थी।
इंडिगो एयरलाइन के मालिक की नेटवर्थ
अब इंडिगो एयरलाइन के मालिक की नेटवर्थ की बात करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल भाटिया की नेटवर्थ 2025 में बढ़कर 10 अरब डॉलर यानि 899,518,450,000 रुपये तक हो गई थी। वही, 2023 की हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में उनकी कुल संपत्ति 3.5 अरब डॉलर बताई गई थी। इसका मतलब ये हुआ कि केवल दो सालों में ही उनकी नेटवर्थ में लगभग तीन गुना इजाफा हुआ है। दरअसल, वो सिर्फ एयरलाइन कंपनी से ही नहीं कमाते, वो तीन बड़े होटलों के मालिक भी हैं।
Advertisement
राहुल ने राकेश गंगवाल के साथ मिलकर ये एयरलाइन शुरू की थी लेकिन मतभेदों के चलते दोनों के रास्ते अलग हो गए। गंगवाल ने इंटरग्लोब के कामकाज, ट्रांजेक्शन और बोर्ड की पारदर्शिता पर सवाल उठाए थे। ये मामला सेबी से होते हुए कोर्ट और लंदन आर्बिट्रेशन तक भी पहुंच गया था जिसके बाद उन्होंने 2022 में बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने धीरे-धीरे अपने शेयर बेचने शुरू कर दिए थे और इंडिगो से दूरी बना ली। फिर राहुल भाटिया को फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन का मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया गया।
ये भी पढे़ंः थाईलैंड ने कंबोडिया पर की एयर स्ट्राइक, ट्रंप के कराए 'डील' को भी किया दरकिनार; तो क्या अब एशिया में भी छिड़ेगी जंग?
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 11:57 IST