अपडेटेड 1 January 2026 at 11:00 IST

2026 में मचेगी तबाही? तीसरा विश्व युद्ध, AI का इंसानों पर कब्जा और एलियंस को लेकर बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां

2026 Predictions: 2026 तबाही का साल बताया जा रहा है। इसको लेकर बाबा वेंगा की कथित डरावनी भविष्यवाणियां वायरल हैं- जिसमें तीसरा विश्व युद्ध की आशंका, AI का इंसानों पर कब्जा और एलियंस से संपर्क शामिल है।

Baba Vanga Predictions for 2026 | Image: X

Baba Vanga Predictions for 2026: बीता साल 2025 उतार-चढ़ाव से भरा रहा। अब नए साल 2026 का शानदार आगाज हो चुका है। नए साल से लोगों को नई उम्मीदें हैं, लेकिन दुनिया के लिए यह साल कैसा रहेगा, इसको लेकर अलग-अलग भविष्यवाणियां चर्चा में हैं। बाबा वेंगा (जिन्हें "बाल्कन की नॉस्त्रेदमस" कहा जाता है) की 2026 के लिए की गई कथित भविष्यवाणियां फिर से सुर्खियों में हैं। जानते हैं इस साल के लिए बाबा वेंगा ने कौन-कौन सी भविष्यवाणियां की है...

तीसरे विश्व युद्ध की आशंका

2026 में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, दुनिया के पूर्वी इलाके में बड़ा और विनाशकारी युद्ध छिड़ सकता है। पश्चिमी देश भी इस युद्ध की चपेट में आ सकते हैं, जिससे बड़ा नुकसान होगा। इससे विश्व शक्ति का संतुलन भी पूरी तरह बदल जाएगा।

प्राकृतिक आपदाओं का रहेगा साल

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार 2026 प्राकृतिक आपदाओं का साल रहेगा। इस साल दुनिया को कई भयानक प्राकृतिक आपदाएं झेलनी पड़ सकती है, जिसमें भूकंप से लेकर बाढ़, सुनामी, ज्वालामुखी विस्फोट शामिल है। इन सबसे पर्यावरण को बहुत ही अधिक नुकसान होगा।

AI का होगा कब्जा

बाबा वेंगा ने AI को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है। भविष्यवाणी के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी। वो इंसान पर हावी होने लगेगा और खुद निर्णय लेने लगेगा। इससे भविष्य के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है। AI की बढ़ती ताकत से इंडस्ट्रीज के साथ हमारी रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित होंगी।

एलियंस से होगा संपर्क

बाबा वेंगा ने एलियंस से संपर्क स्थापित होने की भी चौंकाने वाली भविष्यवाणी की गई है। भविष्यवाणी के अनुसार, नवंबर 2026 में पृथ्वी पर एलियंस से संपर्क हो सकता है। इतना ही नहीं वेंगा ने पृथ्वी के वायुमंडल में एक विशाल अंतरिक्ष यान के प्रवेश करने की बात भी कही है।

बाबा वेंगा ने 2026 में रूस के एक नए नेता के उदय होने की भविष्यवाणी भी की है। रूस का कोई शक्तिशाली नेता विश्व पर हावी हो सकता है।

कौन हैं बाबा वेंगा? 

बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक नेत्रहीन रहस्यवादी और भविष्यवक्ता थीं, जिन्हें 'बाल्कन का नास्त्रेदमस' भी कहा जाता है। वो अपनी कथित भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध थीं, जिनमें 9/11 हमले, सोवियत संघ का विघटन और कई प्राकृतिक आपदाएं शामिल हैं। उनकी मृत्यु 1996 में हुई थी, लेकिन उनकी भविष्यवाणियां आज भी चर्चा में रहती हैं।

यह भी पढ़ें: ये देश 11 सितंबर को मनाता है नया साल, 12 नहीं 13 महीने का होता है कैलेंडर, क्या आप जानते हैं नाम?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 January 2026 at 11:00 IST