अपडेटेड 27 November 2025 at 21:59 IST
UK Road Safety: इंग्लैंड में ठंड आते ही सड़कों पर क्यों फेंका जाता है लाखों टन नमक?
इंग्लैंड में हर साल ठंड बढ़ने पर सड़कों पर नमक बिखेरा जाता है। कुछ लोग ये देखकर चौंक जाते हैं। जानते हैं सरकार की ये बड़ी कार्रवाई किस खतरे से बचने के लिए की जाती है।
UK Road Safety: सर्दियों में तापमान जीरो डिग्री से नीचे जाने पर इंग्लैंड की सड़कों पर बर्फ जमने लगती है। ऐसे में फिसलन बढ़ती है और दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए ब्रिटिश सरकार ने हर साल लाखों टन रॉक सॉल्ट (नमक) सड़कों पर बिखेरने का निर्णय लिया है।
नमक का उपयोग क्यों?
नमक पानी के फ्रीजिंग पॉइंट को कम कर देता है, जिससे बर्फ आसानी से पिघलती है और नई बर्फ जमने की संभावना घटती है। इस प्रक्रिया को 'ग्रिटिंग' कहा जाता है। मौसम विभाग (UK Met Office) की बर्फबारी या ठंड के अलर्ट के बाद, स्थानीय काउंसिल और हाईवे एजेंसी की ग्रिटर मशीनें रातों‑रात सड़कों को नमक से ढक देती हैं।
स्कूल, ऑफिस नहीं होते एक दिन के लिए भी बंद
इंग्लैंड में सरकार बर्फबारी से पहले ही तैयारी करके रखती है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर ग्रिटिंग टीमों को सक्रिय किया जाता है। खासतौर पर सुसज्जित वाहन सड़कों पर समान रूप से नमक बिखेरते हैं। इससे एम्बुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड को बिना रुकावट के चलने के लिए थोड़ा रास्ता छोड़ दिया जाता है ताकि नमक छिड़कते हुए जरूरी वाहनों के बीच में रुकावट न आए। इन उपायों से स्कूल, ऑफिस और सार्वजनिक स्थान अपने समय पर खुलते हैं और लोगों को सुबह निकलने में डर नहीं रहता।
ठंडे देशों में सालों से अपनाया जा रहा ये तरीका
नमक की परत सड़क को फिसलन‑मुक्त बनाती है, टायर को ग्रिप देती है और ड्राइवर को नियंत्रण रखने में मदद करती है। पिघली हुई बर्फ जल निकासी प्रणाली में बहती है, जिससे सड़क सूखी रहती है। यह तरीका सबसे सस्ता, तेज और भरोसेमंद माना जाता है, इसलिए इंग्लैंड, अमेरिका और कैनेडा जैसे ठंडे देशों में सालों से ये तरीका अपना रहे हैं। हर साल इस उपाय से हजारों हादसे और करोड़ों पाउंड का नुकसान बचता है। क्योंकि एक दिन का लॉकडाउन भी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को अरबों पाउंड का नुकसान पहुंचाता है, इसलिए नमक डालना सिर्फ जीवन बचाने का नहीं, बल्कि आर्थिक सुरक्षा का भी साधन है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 21:59 IST