अपडेटेड 28 March 2025 at 11:51 IST

Trump Iftar Party: ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दी इफ्तार पार्टी, लेकिन मच गया बवाल, आखिर क्यों भड़क गए अमेरिकन मुस्लिम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी की मेजबानी की। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में मुसलमानों के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

डोनाल्ड ट्रंप ने इफ्तार पार्टी की मेजबानी की. | Image: AP

Donald Trump Iftar Party: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इफ्तार पार्टी पिछले दिन विवादों में आ गई। डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामी पवित्र महीने रमजान का जश्न मनाने के लिए गुरुवार को इफ्तार पार्टी रखी। उन्होंने यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाया और अपने समर्थन को लेकर भी धन्यवाद दिया। हालांकि विवाद इस बात को लेकर हो गया कि इफ्तार पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप ने कथित तौर पर मुस्लिम सांसदों और समुदाय से जुड़े नेताओं को नहीं बुलाया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी की मेजबानी की थी। उन्होंने नवंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में अमेरिकी मुसलमानों के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा- 'मैं उन लाखों मुस्लिम-अमेरिकियों को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में हमारा समर्थन किया। ये अविश्वसनीय था। हमने आपके साथ थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन हम आगे बढ़ गए। नवंबर में मुस्लिम समुदाय हमारे साथ था और जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, मैं आपके साथ रहूंगा।'

डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक संदेश दिया

डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक शांति को बढ़ावा देने और इस्लामी पवित्र महीने के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रात्रिभोज का आयोजन किया। उन्होंने कहा, 'इस पवित्र महीने के दौरान हर दिन, मुसलमान सुबह से शाम तक उपवास करते हैं, प्रार्थना और ईश्वर के प्रति समर्पण पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। फिर दुनिया भर के मुसलमान हर रात अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर ईश्वर को धन्यवाद देते हैं और इफ्तार डिनर के साथ अपना उपवास तोड़ते हैं। हम सभी पूरी दुनिया के लिए शांति की कामना कर रहे हैं।'

विवाद किस बात को लेकर हुआ?

इफ्तार डिनर में सऊदी अरब की राजकुमारी रीमा समेत अलग-अलग देशों के गणमान्य व्यक्ति, राजदूत और प्रतिनिधि शामिल हुए। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय विवाद हो गया जब कई मुस्लिम सिविल राइट्स ग्रुप के कार्यकर्ता व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने डोनाल्ड ट्रंप की इफ्तार पार्टी को एक पाखंड बताया। आरोप लगाए गए कि अमेरिकी मुस्लिम सांसदों और समुदाय से जुड़े नेताओं को आयोजन में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन को बताया सबसे बड़ा खतरा, रिपोर्ट पर भड़का बीजिंग

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 11:37 IST