अपडेटेड 15 August 2025 at 22:29 IST

'यूक्रेन युद्ध खत्म करने में हमें भारत से बहुत उम्मीद', ट्रंप-पुतिन की बैठक से पहले जेलेंस्की का बड़ा बयान, PM मोदी को दिया ये खास मैसेज

Volodymyr Zelenskyy: जेलेंस्की ने कहा, "हमारे राष्ट्र स्वतंत्रता और सम्मान के लिए खड़े होने के साथ-साथ शांति और विकास की खोज के अनुभव को साझा करते हैं। हमें आशा है कि भारत युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में योगदान देगा, ताकि हमारी स्वतंत्रता और संप्रभुता वास्तव में सुरक्षित रहे।"

Volodymyr Zelenskyy | Image: Volodymyr Zelenskyy/X

Volodymyr Zelenskyy, Trump and Putin meeting: रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध और तनाव को खत्म करने पर आज रात बड़ा निर्णय हो सकता है।  जी हां, भारतीय समयानुसार, आज देर रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक बड़ी मुलाकात होने जा रही है। अमेरिका के अलास्का में होने वाली इस मीटिंग पर दुनियाभर की नजरें हैं।  विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दुनिया के इन दो दिग्गजों की यह उच्च-स्तरीय बैठक न केवल यूक्रेन में युद्ध की दिशा निर्धारित कर सकती है, बल्कि यूरोपीय सुरक्षा का भाग्य भी तय कर सकती है। इस बैठ से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का बड़ा बयान आया है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने पीएम मोदी और भारत से बड़ी उम्मीद करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है, “हम आशा करते हैं कि भारत युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में योगदान देगा, ताकि हमारी स्वतंत्रता और संप्रभुता वास्तव में सुरक्षित रहे।”

Volodymyr Zelenskyy:  हमें आशा है कि भारत युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में योगदान देगा - जेलेंस्की 

दरअसल आज भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर यूक्रेनी राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के नागरिकों को शुभकामना दी है। इस दौरान उन्होंने बीते दिनों पीएम मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत का भी जिक्र किया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "भारत की जनता, राष्ट्रपति @rashtrapatibhvn, और प्रधानमंत्री @narendramodi को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई!इस सप्ताह प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ हमारी अच्छी और स्पष्ट बातचीत हुई, जब मुझे इस अवसर पर व्यक्तिगत रूप से अपनी शुभकामनाएँ देने का अवसर मिला।"

उन्होंने आगे लिखा, "हमारे राष्ट्र स्वतंत्रता और सम्मान के लिए खड़े होने के साथ-साथ शांति और विकास की खोज के अनुभव को साझा करते हैं। हमें आशा है कि भारत युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में योगदान देगा, ताकि हमारी स्वतंत्रता और संप्रभुता वास्तव में सुरक्षित रहे।" जेलेंस्की ने अपनी इस एक्स पोस्ट में कहा, "मुझे विश्वास है कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी, व्यापार और संस्कृति के क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभकारी यूक्रेन-भारत सहयोग की संभावनाएं भविष्य में मौजूद हैं। शांति और समृद्धि की कामना करता हूं!"

यह बैठक यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और शांति की संभावनाओं को खोलने का वादा करती है - भारत

वहीं, यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर भारत की नजर लगातार बनी हुई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने 15 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में होने वाली आगामी बैठक पर अपना बयान भी जारी किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Randhir Jaiswal ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बयान को शेयर भी किया है। 

इसमें विदेश मंत्रालय ने कहा है, "भारत, 15 अगस्त 2025 को अलास्का में होने वाली बैठक के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और रूसी संघ के बीच बनी सहमति का स्वागत करता है। यह बैठक यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और शांति की संभावनाओं को खोलने का वादा करती है। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर कहा है, "यह युद्ध का युग नहीं है"।" इसमें आगे कहा गया है, “इसलिए, भारत आगामी शिखर सम्मेलन का समर्थन करता है और इन प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है।”

ये भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप-पुतिन की मीटिंग पर दुनियाभर की नजरें, जानिए कितने बजे होगी मुलाकात; पूरी टाइमलाइन

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 22:26 IST