अपडेटेड 28 December 2025 at 07:26 IST
'रूस फिर से आक्रमण नहीं करेगा, ये सुरक्षा गारंटी...', राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक से पहले जेलेंस्की का बड़ा बयान
राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात से पहले हैलिफैक्स में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, 'सुरक्षा गारंटी युद्ध समाप्ति के साथ-साथ ही आनी चाहिए'।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की रविवार, 28 दिसंबर को फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। दोनों राष्ट्रपति के बीच बीते चार साल से जारी रूस-युक्रेन युद्ध को रोकने पर चर्चा होगी। इस मुलाकात से पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के साथ सुरक्षा गारंटी पर सकारात्मक चर्चा की उम्मीद है।
राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात से पहले हैलिफैक्स में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की ने कहा, 'सुरक्षा गारंटी युद्ध समाप्ति के साथ-साथ ही आनी चाहिए, क्योंकि हमें यह विश्वास होना चाहिए कि रूस फिर से आक्रमण नहीं करेगा।' फ्लोरिडा में ट्रंप से होने वाली मुलाकात से पहले जेलेंस्की जोर देकर यह भी कहा कि अगर रूस सीजफायर पर सहमत होता है तो वह जनमत संग्रह के लिए तैयार हैं।
युद्ध रोकने के लिए जनमत संग्रह को तैयार जेलेंस्की
जेलेंस्की ने आगे कहा कि किसी भी समझौते का फैसला संभावित जनमत संग्रह में यूक्रेनी लोगों को करना चाहिए। हम अभी भी बेहतर स्थिति के लिए बातचीत करना चाहेंगे। प्लान में इस मुद्दे पर बहुत मुश्किल फैसला लेने की जरूरत पड़ी तो आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका पूरे 20-पॉइंट प्लान को जनमत संग्रह के लिए रखना होगा। जेलेंस्की ने कहा कि प्रस्तावित 20-सूत्रीय शांति योजना हमारी और से 90 प्रतिशत तैयार है। हालांकि उन्होंने कहा कि जनमत संग्रह तभी संभव होगा जब रूस कम से कम 60 दिनों का युद्धविराम करे।
फ्लोरिडा में ट्रंप से जेलेंस्की की होगी मुलाकात
जेलेंस्की ने पत्रकारों से कहा कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि बातचीत से कोई पक्का समझौता होगा या नहीं, लेकिन दोनों पक्षों को उम्मीद है कि बीते चार साल जारी युद्ध को समाप्त करने को लेकर सकारात्मक बातचीत होगी। जेलेंस्की के रविवार को फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति के मार-ए-लागो आवास पर डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की उम्मीद है।
जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ के नेताओं से की बात
राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली बातचीत से पहले नाटो और यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इस कॉल के दौरान, जेलेंस्की ने इस बात पर जोर दिया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध के वास्तविक और न्यायपूर्ण अंत में हेरफेर करने और उससे बचने से रोकने के लिए मजबूत सैन्य और राजनयिक स्थिति जरूरी है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 07:23 IST