अपडेटेड 28 December 2025 at 06:55 IST

कोहरा बना काल... ग्वाटेमाला में बड़ा सड़क हादसा, बस खाई में गिरने से 15 लोगों की मौत, 19 घायल

Guatemala Bus Accident news: ग्वाटेमाला में बस के खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की वजह घना कोहरा माना जा रहा है।

Guatemala Bus Accident
Guatemala Bus Accident | Image: X

Guatemala Bus Accident: मध्य अमेरिका स्थित देश ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस खाई में गिरने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मृतकों में कई महिलाएं, पुरुष और एक नाबालिग भी शामिल है। वहीं, घटना के बाद अधिकारियों ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की।

दुर्घटना टोटोनीकापन कस्बे के बाहर इंटरअमेरिकन रोड नामक मार्ग पर हुई। यह क्षेत्र घने कोहरे के लिए जाना जाता है। यहां विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है कि इस वजह से वाहन चालकों को वाहन चलाने में बहुत मुश्किल होती है।

गहरी खाई में गिरी बस

हादसे को लेकर बताया गया कि बस ग्वाटेमाला सिटी से सैन मार्कोस की ओर जा रही थी, जो कि मेक्सिको सीमा से सटा इलाका है। इस दौरान अज्ञात वजह से बस करीब 75 मीटर गहरी खाई में गिर गई। प्रारंभिक जांच में कोहरे को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है।

हादसे में 15 लोगों की मौत

इस हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई है, जिसमें बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। वहीं, दमकलकर्मी शवों को बाहर निकालने और घायलों को बचाने में जुटे रहे। हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दमकल विभाग के प्रवक्ता लिएंड्रो अमाडो ने बताया कि मृतकों में 11 पुरुष, तीन महिलाएं और एक नाबालिग शामिल हैं।

Advertisement

वहीं, घटना में 19 से ज्यादा लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को घटनास्थल के पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मियों को दुर्घटनास्थल से शवों को निकालने और घायल यात्रियों को बचाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।

राष्ट्रपति ने जताया हादसे पर दुख

ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, "इंटर अमेरिकन रूट पर हुई त्रासदी पर मुझे गहरा अफसोस है। प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हम सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।"

Advertisement

इस दुर्घटना को लेकर प्रशासन की ओर से हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: भूकंप के जोरदार प्रहार से 1 मिनट तक हिलती रहीं गगनचुंबी इमारतें, दहल उठीं सड़कें... ताइवान में 7 तीव्रता से कांपी धरती

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 06:55 IST