अपडेटेड 3 January 2026 at 17:50 IST
हमले के बाद वेनेजुएला में त्राहिमाम, इस देश ने भी बॉर्डर पर भेजी अपनी सेना, मिलिट्री फोर्स की तैनाती का आदेश; क्या छिड़ने वाला है 'महायुद्ध'?
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने वेनेजुएला के बॉर्डर पर फोर्स तैनात करने की घोषणा की।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 74 शब्दों की सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाया है कि वह अपनी अलग-अलग विदेश नीति के लक्ष्यों को पाने के लिए, बिना किसी पुरानी परंपरा, नतीजों या, अंतरराष्ट्रीय कानून की परवाह किए बिना, निर्णायक, अचानक और शायद लापरवाही से काम कर सकते हैं।
आपको बता दें कि वेनेजुएला पर अचानक हुए हमले के बाद दुनियाभर में तनाव की स्थिति बन गई है। इस बीच एक और देश ने बॉर्डर पर मिलिट्री फोर्स की तैनाती का आदेश दे दिया है।
बॉर्डर पर भेजी अपनी सेना
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने वेनेजुएला के बॉर्डर पर फोर्स तैनात करने की घोषणा की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी, सीलिया फ्लोरेस को कथित तौर पर पकड़े जाने की खबरों के बीच यह क्षेत्र सांस रोके हुए है।
कराकस में पहले धमाकों की खबर मिलने के बाद से पेट्रो ने बार-बार शांति और बातचीत की अपील की है। कोलंबिया और वेनेजुएला 2,000 किमी से ज्यादा लंबी जमीनी सीमा साझा करते हैं और पूरे इतिहास में, दोनों देशों में आर्थिक और सुरक्षा संकटों के कारण लाखों लोग एक-दूसरे के देश में शरण लेने के लिए मजबूर हुए हैं। यह वेनेजुएला के लिए एक अभूतपूर्व क्षण है जिसके सीधे परिणाम कई और देशों पर होंगे, जिनमें कोलंबिया सबसे आगे है।
CIA कई दिनों से ट्रैक कर रही थी मादुरो की लोकेशन
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले निकोलस मादुरो को पकड़ने की हरी झंडी दी थी, और यह मिशन सेना की डेल्टा फोर्स ने पूरा किया। उनकी लोकेशन CIA ने ट्रैक की थी, जिसे ट्रंप ने कुछ महीने पहले वेनेजुएला के अंदर खुफिया गतिविधि के लिए इजाजत दी थी।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी कहां हैं, हमलों से कोई मौत या नुकसान हुआ है या नहीं, और हमले के बाद वेनेजुएला के हिस्सों को कितना नुकसान हुआ है, इन सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 17:50 IST