अपडेटेड 4 January 2026 at 12:22 IST

सच होने लगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले से दुनियाभर में मची हलचल, 2026 में छिड़ेगा एक और युद्ध?

US Attacked Venezuela: बाबा वेंगा ने 2026 में एक और बड़ा युद्ध शुरू होने की आशंका जताई है। वहीं, वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले के बाद चर्चे हो रही है कि क्या वाकई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित होने वाली है?

सच हो रही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? | Image: X

US Strike on Venezuela: अमेरिका के वेनेजुएला पर किए हमले के बाद वैश्विक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। ट्रंप की कार्रवाई पर दुनिया दो खेमों में बंट गई है। चीन-रूस समेत कई देशों ने यूएस के हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की, तो वहीं कुछ ट्रंप के समर्थन में भी खड़े नजर आए। वहीं, सवाल ये भी उठने लगे है कि क्या बाबा वेंगा की 2026 के लिए की गई एक बड़ी और डरावनी भविष्यवाणी सच होने लगी है?

बुल्गारियन लेडी बाबा वेंगा की कई डरावनी भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। यही वजह है कि उनकी भविष्यवाणियां अक्सर लोगों की चिंता बढ़ा देती हैं। 2026 के लिए भी बाबा वेंगा ने ऐसी कई भविष्यवाणियां की हैं, जिसने लोगों को डरा रखा है। ऐसी ही एक युद्ध को लेकर भी भविष्यवाणी की गई है।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा (जिन्हें "बाल्कन की नॉस्त्रेदमस" कहा जाता है) ने 2026 में दुनियाभर में उथल-पुथल मचने का दावा किया है। उन्होंने एक और युद्ध छिड़ने की आशंका भी जाहिर की। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, दुनिया के पूर्वी इलाके में चल रहा तनाव एक बड़े और विनाशकारी युद्ध का रूप ले सकता है। पश्चिमी देश भी इस युद्ध की चपेट में आ सकते हैं, जिससे बड़ा नुकसान होगा। इससे विश्व शक्ति का संतुलन भी पूरी तरह बदल जाएगा।

अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला

2026 को शुरू हुए तीन दिन हुए हैं और अमेरिका ने वेनेजुएला पर ये बड़ा हमला कर दिया। यूएस ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस के साथ मिरांडा, अरगुआ और ला गुइरा समेत कई शहरों में सेना के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इतना ही नहीं अमेरिकी सेना ने वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को भी पकड़कर न्यूयॉर्क ले आई। अमेरिका के इस एक्शन की कई देशों ने निंदा की, जिसमें रूस, चीन, कोलंबिया, क्यूबा, ईरान शामिल हैं।

ऐसे में सवाल है कि क्या अमेरिका की इस कार्रवाई को बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की शुरुआत माना जाए? क्या वाकई 2026 में दुनिया में एक और बड़ा युद्ध छिड़ने जा रहा है?

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले पर भड़के रूस और चीन, बीजिंग ने कहा- ये दादागिरी, रूस बोला- मादुरो को रिहा करो

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 10:10 IST