अपडेटेड 5 March 2024 at 12:08 IST

मुश्किलों में घिरते जा रहे एलन मस्क, X के पूर्व CEO पराग अग्रवाल ने ठोका 128 मिलियन डॉलर का केस

एक्स (पूर्व में ट्विटर) के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल ने एलन मस्क के ऊपर 128 मिलियन डॉलर का केस ठोका है।

एलन मस्क पर 128 मिलियन डॉलर का पराग ने ठोका केस | Image: Parag Agrawal, Elon Musk, Vijaya Gadde

एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पहले सिर से दुनिया के सबसे अमीर आदमी होने का ताज छिन गया और फिर पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल ने 128 मिलियन डॉलर का केस ठोक दिया है। ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे सहित कंपनी की पिछली नेतृत्व टीम ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसमें कहा गया गया है कि अरबपति कारोबारी मस्क ने उन्हें बिना किसी कारण के निकाल दिया और 12.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बकाए का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

अग्रवाल, गड्डे, ट्विटर के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सीन एडगेट ने कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले के अमेरिकी जिला न्यायालय में टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख और एक्स कॉर्प के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। जो शिकायत दर्ज कराया गया, उसमें कहा गया है कि मस्क के मन में अग्रवाल, गड्डे, सेगल और एडगेट के लिए बहुत अधिक गुस्सा है, क्योंकि इन लोगों ने मस्क के ट्विटर डील से पीछे हटने की कोशिश करने के दौरान ट्विटर के सार्वजनिक शेयरहोल्डरों के हितों का जोरदार प्रतिनिधित्व किया।

तो क्या पराग से बहदला लेने के लिए मस्क ने उन्हें निकाला?

इसके अलावा शिकायत में बड़ा आरोप ये लगाया गया है कि उनके प्रयासों के चलते एलन मस्क ने जीवन भर पराग से बदला लेने की कसम खाई है। पराग अग्रवाल ने 2011 से 2022 तक ट्विटर में काम किया और 29 नवंबर, 2021 से 27 अक्टूबर, 2022 तक प्लेटफॉर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे।

मस्क ने अपने बायोग्राफी राइटर को बताई ये बात

एलन मस्क ने दावा किया कि वह कंपनी टेकओवर के दौरान अधिकारियों को 'कारण के लिए' नौकरी से निकाल सकते हैं ताकि उन्हें विच्छेद का भुगतान ना करना पड़े। USD200 मिलियन बचाने के लिए एलन मस्क ने अपने बायोग्राफी लेखक वाल्टर इसाकसन को बताया कि वह अधिकारियों के विच्छेद लाभों को अस्वीकार कर देंगे। द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, उन्होंने इसाकसन के सामने मरते दम तक बदला लेने की कसम खाई।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को अबॉर्शन का संवैधानिक अधिकार देने वाला पहला देश बना फ्रांस, 1975 में लीगल हुआ था गर्भपात

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 March 2024 at 10:49 IST