अपडेटेड 11 December 2025 at 14:44 IST
भारत नहीं होगा साथ तो अमेरिका को बर्बाद कर देगा चीन! PM मोदी-पुतिन की 'दोस्ती' से ट्रंप के नेताओं में खलबली, पहलगाम अटैक पर क्या बोला?
क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म की कड़ी आलोचना करते हुए डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के एक US सांसद ने खुले तौर पर भारत के इस दावे का समर्थन किया है कि पाकिस्तान का लश्कर-ए-तैयबा और उसका प्रॉक्सी, द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), पहलगाम हमले के पीछे थे, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म की कड़ी आलोचना करते हुए डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के एक US सांसद ने खुले तौर पर भारत के इस दावे का समर्थन किया है कि पाकिस्तान का लश्कर-ए-तैयबा और उसका प्रॉक्सी, द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), पहलगाम हमले के पीछे थे, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
यह बताते हुए कि नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन की पार्टनरशिप बहुत जरूरी है, US रिप्रेजेंटेटिव बिल हुइजेंगा ने कहा कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने इस साल जुलाई में तुरंत TRF को एक विदेशी टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन घोषित कर दिया था।
क्या बोले बिल हुइजेंगा?
बिल हुइजेंगा ने कहा, "U.S.-भारत का रिश्ता अब सिर्फ जरूरी नहीं है, बल्कि यह 21वीं सदी का एक अहम रिश्ता है। अगर अमेरिका एक आजाद इंडो-पैसिफिक, मजबूत सप्लाई चेन चाहता है, ऐसी दुनिया में जहां डेमोक्रेसी, न कि तानाशाही, नियम तय करती है, तो भारत के साथ हमारी पार्टनरशिप बहुत जरूरी है। हालांकि 1947 में भारत को आजादी मिलने के बाद से यह पार्टनरशिप छोटी-छोटी रही है, और भारत के नॉन-अलाइंट रवैये ने इसकी स्ट्रेटेजिक पहचान बनाई है, लेकिन यूनाइटेड स्टेट्स और रिपब्लिक ऑफ इंडिया का एक ही नजरिया है कि एक आजाद, खुला और सुरक्षित इंडो-पैसिफिक, जो डेमोक्रेटिक मूल्यों और आजादी की गहरी चाहत पर आधारित हो। इसीलिए हर अमेरिकी सरकार, चाहे वह रिपब्लिकन हो या डेमोक्रेट, ने रिश्ते मजबूत किए हैं, या कम से कम कोशिश तो की है, यह साफ करते हुए कि यूनाइटेड स्टेट्स भारत को एक टेम्पररी या लेन-देन वाला पार्टनर नहीं मानता। फिर भी, हमें इस पल को साफ नजर से देखना चाहिए। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति पुतिन के भारत के गर्मजोशी भरे दौरे और इस सितंबर में चीन के शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट में भारत के शामिल होने से कुछ समझने लायक चिंताएं पैदा हुईं।"
चीन से लड़ने के लिए भारत जरूरी
उन्होंने कहा, "चीन और रूस जैसी ऑथोरिटेरियन ताकतें जबरदस्ती बॉर्डर फिर से बना रही हैं, डेमोक्रेटिक नॉर्म्स को कमजोर कर रही हैं और अपने पड़ोसियों पर दबाव डाल रही हैं। यह इंडो-पैसिफिक में सबसे ज्यादा साफ है, जहां तेजी से अग्रेसिव होता चीन रीजनल स्टेबिलिटी, ग्लोबल प्रॉस्पेरिटी और कॉमर्स के ओपन फ्लो के लिए खतरा है। चीन की स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स आइडियोलॉजी अब सिर्फ एक थ्योरी नहीं है, बल्कि इंडियन ओशन को घेरने और कंट्रोल करने की एक खुली कोशिश है।"
US रिप्रेजेंटेटिव ने आगे कहा, "अपने समुद्री रास्तों को मजबूत करना और इन स्ट्रेटेजिक पोर्ट और ट्रेड रूट का मिलिट्रीकरण बढ़ाना। मेरी राय में, हम ऐसा नहीं होने दे सकते। भारत इन खतरों को पहले से जानता है। 2020 से, चीनी सेना ने अपने साझा बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों को मारा है। भारत ने निर्णायक जवाब दिया है, चीनी मिलिट्री दबाव का जवाब दिया है और भारत के अंदर और पड़ोसी भूटान में चीन के असर को कम किया है। आज, U.S.-भारत सहयोग डिफेंस, टेक्नोलॉजी, काउंटर-टेररिज्म और ट्रेड तक फैला हुआ है। डिफेंस संबंध पहले कभी इतने मजबूत नहीं रहे। भारत हमारे सहयोगी देशों, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ क्वाड में हिस्सा लेता है। इसके अलावा, हमारी सेनाएं हिंद महासागर से राजस्थान तक जॉइंट एक्सरसाइज करती हैं और मिलिट्री-टू-मिलिट्री विश्वास और इंटरऑपरेबिलिटी को गहरा करने के लिए हमारी कुछ सबसे एडवांस्ड डिफेंस टेक्नोलॉजी को ट्रांसफर करती हैं।"
पहलगाम अटैक पर क्या बोला?
पहलगाम अटैक पर बोलते हुए बिल हुइजेंगा ने कहा, "काउंटर-टेररिज्म सहयोग भी उतना ही महत्वपूर्ण है। LET और TRF, जो पहलगाम में हुए भयानक हमले के लिए जिम्मेदार संगठन हैं, उन्हें ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने जुलाई 2025 में विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था, जो आतंक से लड़ने के हमारे साझा कमिटमेंट को दिखाता है, चाहे वह कहीं भी हो। यह पार्टनरशिप सिर्फ सिक्योरिटी के बारे में नहीं है। हमारे देशों के बीच लोगों के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं। 5 मिलियन से ज्यादा इंडियन अमेरिकन अमेरिकी इकॉनमी में योगदान देते हैं। वे हमारी मिलिट्री में काम करते हैं। वे बड़ी कंपनियों को लीड करते हैं। इस बीच, अमेरिकी स्टूडेंट, बिजनेस और टूरिस्ट हर साल भारत से जुड़ते हैं।"
भारत को बताया दुनिया की सबसे वाइब्रेंट डेमोक्रेसी
उन्होंने कहा, "दुनिया की सबसे वाइब्रेंट डेमोक्रेसी में से एक के साथ हमारा कनेक्शन मजबूत हो रहा है। असल में, मैं रिकॉर्ड के लिए इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स, जिसका हेडक्वार्टर डेट्रॉइट, मिशिगन में है, की तरफ से एक लेटर जमा कर रहा हूं, जो इस सुनवाई के काम का सपोर्ट करता है और इस बात पर जोर देता है कि U.S.-भारत का रिश्ता सिर्फ डिप्लोमैटिक नहीं है, बल्कि बिना किसी आपत्ति के शेयर्ड वैल्यूज, डेमोक्रेटिक प्रिंसिपल्स और इकॉनमिक मौकों का एक जीता-जागता पुल है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी इकॉनमी में से एक है। अमेरिकी कंपनियां भारत को सिर्फ एक मार्केट के तौर पर नहीं, बल्कि इनोवेशन के पार्टनर के तौर पर देख रही हैं, खासकर AI, कम्युनिकेशन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में, जहां पहले से ही कोलेबोरेशन मौजूद है।"
बिल हुइजेंगा ने कहा, "अमेरिकी कंपनियां भारतीय मार्केट में बराबरी के मौके पर आने के लिए उत्सुक हैं। प्रेसिडेंट ट्रंप और प्राइम मिनिस्टर मोदी के अंडर भारत के साथ एक नई ट्रेड डील इस लक्ष्य को और पूरा करेगी और रिश्ते को बेहतर बनाएगी, मार्केट खोलेगी, सप्लाई चेन को मजबूत करेगी और इनोवेशन को बढ़ावा देगी, ये सभी हमारी पुरानी पार्टनरशिप में एक नई शुरुआत करेंगे। मैं हमारे गवाहों से सुनने का इंतजार कर रहा हूं। और यह भी कि दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाली इकॉनमी चीन को काउंटरबैलेंस करने और एक फ्री और ओपन इंडो-पैसिफिक को बनाए रखने के लिए मिलकर कैसे काम कर सकती हैं।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 14:44 IST