अपडेटेड 28 April 2025 at 08:16 IST
Washington DC: पहलगाम हमले के मृतकों की याद में भारतीय प्रवासी समुदाय का शांतिपूर्ण प्रदर्शन, कहा- हिंदुओं पर हमला बंद करो
Washington DC: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट ने अपनी जान गंवा दी। हमले के खिलाफ वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासी समुदाय ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
Washington DC: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट ने अपनी जान गंवा दी। ये हमला 22 अप्रैल को हुआ था जहां आतंकियों ने धर्म पूछकर मासूम लोगों को गोली मारी थी। अब दुनियाभर में भारतीय इस हमले के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में, अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में भी भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
वाशिंगटन डीसी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय प्रवासी समुदाय को पहलगाम आतंकी हमले में मरे लोगों की याद में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं पर हमले को रोकने के लिए आवाज उठाई।
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ अमेरिका में प्रदर्शन
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कश्मीरी पंडित स्वप्ना रैना ने कहा कि आज वो यहां हर कश्मीरी पंडित की तरफ से आई हैं। उनके मुताबिक, “मैं यहां इसलिए आई हूं क्योंकि मैंने कष्ट झेले हैं। हमें हमारे धर्म के कारण निशाना बनाया गया। मेरे दादा को निशाना बनाकर गोली मार दी गई। उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे हिंदू थे। 22 अप्रैल ने मेरे लिए बहुत सारे बुरे सपनों को फिर जिंदा कर दिया”।
उन्होंने कहा कि “हम कश्मीरी हिंदू भी यही सब झेल रहे हैं और हमारे साथ दशकों से हो रही भयावह घटनाओं को फिर से जी रहे हैं। हमें या तो इस्लाम अपनाने, भाग जाने या मरने के लिए तैयार रहने को कहा गया। लगभग चार लाख से ज्यादा कश्मीरी हिंदू रातों-रात अपने घरों से भाग गए”।
"इस्लामी आतंकवाद को रोकना होगा"
स्वप्ना ने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं से आज भी उनकी आपबीती साबित करने के लिए कहा जाता है। उन्होंने कहा- “हमारा दिल रो रहा है, हमारी आंखें रो-रोकर सूख गईं। 22 अप्रैल को ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था। यह मानवता के मुंह पर एक तमाचा है। इस्लामी आतंकवाद को रोकना होगा। लोगों को सभी धर्मों को समझना, स्वीकार करना और उनका सम्मान करना चाहिए। किसी को भी अपने धर्म के कारण नहीं मरना चाहिए और यही कारण है मैं यहां जागरूकता बढ़ाने और सच्चाई को सामने लाने की कोशिश कर रही हूं। आग में फंसे निर्दोष लोग”।
वहीं एक कॉलेज छात्रा चेतसी भट्ट ने भी इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में हिस्सा लिया और कहा कि वो इस बुरे समय में अपने लोगों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि ये हमला हिंदुओं को निशाना बनाकर किया गया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 08:16 IST