अपडेटेड 8 October 2024 at 10:59 IST
US Election: छोटी बच्ची के हौसले ने बढ़ाया Kamala Harris का जोश, गोद में लिया और बोलीं... VIDEO
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहीं कमला हैरिस प्रचार में जी जान लगा रही हैं और उन्हें भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। एक बच्ची ने कमला हैरिस का हौसला बढ़ाया है।
US Presidential Election: भारत में इस वक्त चुनावी माहौल बना है। कुछ राज्यों में चुनाव हुए हैं तो कुछ में होने वाले हैं। आज जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) के नतीजे आने वाले हैं, जिसे लेकर सियासी हलचल तेज है।
भारत के अलावा इस वक्त जिस देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है, वो अमेरिका ( America ) है। खुद को सुपर पावर कहने वाले अमेरिका ( America ) में भी कुछ दिनों में चुनाव होने वाले हैं और ये कोई आम चुनाव नहीं, बल्कि राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) हैं। इस बार कमला हैरिस ( Kamala Harris ) और डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि कमला हैरिस ( Kamala Harris ) के जीतने के चांस ज्यादा हैं। खैर दोनों ही नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
डेमोक्राटिक पार्टी (Democratic Party) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाई गईं कमला हैरिस ( Kamala Harris ) ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी जान फूंक दी है। वो कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। प्रचार के दौरान उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है। इस बीच एक छोटी बच्ची ने कमला हैरिस ( Kamala Harris ) का हौसला बढ़ाया है।
कमला हैरिस ने बच्ची को गोद में लेकर किया दुलार
कमला हैरिस ( Kamala Harris ) चुनाव प्रचार के दौरान एक बच्ची से मिलीं हैं, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये छोटी बच्ची कमला हैरिस ( Kamala Harris ) का हौसला बढ़ा रही है। इस बच्ची के हौसले को देख कमला हैरिस ( Kamala Harris ) भी जोश में आ जाती हैं और उसे गोद में उठाकर दुलार करने लगती हैं। ये बच्ची कमला हैरिस ( Kamala Harris ) से कहती है-
मैं तुमसे प्यार करती हूं कमला हैरिस, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
इस पर कमला हैरिस ( Kamala Harris ) ने बच्ची को गोद में उठाया। उनके पास बच्ची के मां-बाप भी खड़े हैं, जिनसे कमला हैरिस कहती हैं-
ये हम दोनों की पहली मुलाकात है, लेकिन ये काफी शानदार है। मैं इसके लिए वोटिंग कर रही हूं।
कमला (Kamala) बच्ची के साथ मजाक भी करती हैं और उसे कहती हैं-
तुम मेरे साथ मजाक कर रही हो। मुझे तुम पर नाज है। तुमने मुझे काफी प्रेरित महसूस कराया। मुझे अपने युवा नेताओं से मिलकर बहुत अच्छा लगा। तुम बहुत स्मार्ट हो। मैं बहुत खुश हूं।
बता दें कि 59 वर्षीय कमला अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) के इतिहास की पहली अश्वेत राष्ट्रपति उम्मीदवार (Presidential Candidate) हैं। अगर कमला (Kamala) राष्ट्रपति बनती हैं तो अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी। फिलहाल वो उप राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति बाइडेन (Biden) ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने का फैसला किया था। दरअसल वो प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) से हार गए थे। इसके बाद उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया और राष्ट्रपति पद के लिए हैरिस (Harris) का समर्थन किया। बता दें कि अमेरिका ( America ) में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) होना है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 10:53 IST