अपडेटेड 26 September 2024 at 00:05 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हुआ दिलचस्प, ट्रंप-कमला हैरिस की लड़ाई आलू-अंडा-चिकन तक आई! जारी कर दी List
अमेरिका में सियासी हलचल तेज है। राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस आमने-सामने हैं। दोनों की लड़ाई अब आलू-अंडा-चिकन तक आ गई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

US Presidential Election: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका ( America ) में इस वक्त सियासी हलचल तेज है। चुनावी माहौल से खलबली मची हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) दिलचस्प होता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) की वापसी ने चुनाव को रोचक बना दिया है।
हमेशा की तरह इस बार भी अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव (US Presidential Election) वहां के दो प्रमुख राजनीतिक दलों डेमोक्राटिक पार्टी (Democratic Party) और रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के बीच है। भारतीय मूल की कमला हैरिस ( Kamala Harris ) 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं, जबकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। 78 वर्षीय ट्रंप (Trump) लगातार तीसरी बार रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीद हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) पिछले कुछ समय से लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, जबकि कमला हैरिस ( Kamala Harris ) भी पीछे नहीं हैं। वो भी चुनाव प्रचार में जी जान लगा रही हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों ट्रंप (Trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी, जिसमें ट्रंप हार गए थे। दोनों दलों के कद्दावर नेता अब एक-दूसरे पर हमलावर हैं। ट्रंप-कमला हैरिस (Trump Kamala) की लड़ाई अब आलू-अंडा-चिकन तक आ गई है। ट्रंप (Trump) ने महंगाई को लेकर कमला हैरिस (Kamala Harris) पर हमला बोला है।
राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए प्रचार के दौरान ट्रंप लगातार डेमोक्राटिक पार्टी (Democratic Party) और कमला हैरिस ( Kamala Harris ) पर निशाना साध रहे हैं। ट्रंप (Trump) कमला (Kamala) पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं और अब उन्होंने महंगाई को लेकर कमला हैरिस (Kamala Harris) को घेरा है। डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने सोशल मीडिया पर खाने-पीने की चीजों की रेट लिस्ट शेयर करते हुए कमला (Kamala) पर हमला बोला है।
Advertisement
ट्रंप (Trump) की ओर से ओर से आलू, अंडे और चिकन समेत कई चीजों की रेट लिस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने पहले और अब की कीमतें बताई हैं। ट्रंप (Trump) ने इसमें उनकी सरकार और कमला हैरिस ( Kamala Harris ) की सरकार के दौरान की कीमतों की तुलना की है। ट्रंप (Trump) ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें उनकी सरकार और कमला हैरिस की सरकार के दौरान आलू, अंडे और चिकन के रेट में काफी ज्यादा अंतर नजर आ रहा है। यानि ट्रंप इस बार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। वो साम, दाम, दंड भेद के जरिए कमला को हराना चाहते हैं।
ट्रंप के मुताबिक चीजों की कीमतें
Advertisement
सामग्री ट्रंप की सरकार में कमला हैरिस की सरकार में
- आलू 2.99 डॉलर 4.99 डॉलर
- अंडा 1.99 डॉलर 4.99 डॉलर
- चिकन 1.99 डॉलर 2.98 डॉलर
- दूध 3.49 डॉलर 4.99 डॉलर
- कॉफी 6.99 डॉलर 9.99 डॉलर
59 वर्षीय कमला अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) के इतिहास की पहली अश्वेत राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं। अगर कमला (Kamala) राष्ट्रपति बनती हैं तो अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी। फिलहाल वो उप राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव न लड़ने का फैसला किया था। दरअसल वो प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप से हार गए थे। इसके बाद उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया और राष्ट्रपति पद के लिए हैरिस का समर्थन किया। बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 September 2024 at 23:53 IST