अपडेटेड 12 August 2025 at 12:14 IST
ट्रंप के टैरिफ को लेकर ऐलान के बाद औंधे मुंह गिरा सोना का भाव, गोल्ड की कीमत में करीब 1400 रुपए की आई गिरावट
गोल्ड पर टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद सोने के भाव में तेजी से गिरावट देखने को मिला।
अमेरिका की ट्रंप सरकार टैरिफ को लेकर इस समय काफी चर्चा में बनी हुई है। बीते कुछ दिनों से गोल्ड पर टैरिफ लगाने को लेकर भी काफी चर्चा हो रही थी। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दिए गए बयान के बाद सोना का भाव औंधे मुंह गिर गया। राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में तेजी से गिरावट देखने को मिली।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में करीब 1400 से भी ज्यादा का गिरावट देखने को मिला। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज गोल्ड प्राइस में 1409 की कमी आई। 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना कम होकर 1,00,389 रुपए पर आ गया।
गोल्ड पर टैरिफ को लेकर ट्रंप का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड पर टैरिफ लगाने को लेकर सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया। व्हाइट हाउस ने इसे लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से बयान भी जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं लगने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति के सोशल मीडिया ट्रूथ पर लिखा गया, “संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प का एक बयान: सोने पर टैरिफ नहीं लगाया जाएगा!”
कस्टम अधिकारी ने जारी किया था लेटर
दरअसल, गोल्ड पर टैरिफ लगाने की अफवाह ने तब तूल पकड़ी जब अमेरिकी कस्टम अधिकारी ने एक चिट्ठी जारी कर कहा था कि दो मानक वजन (1 किलोग्राम और 100 औंस) वाले गोल्ड को टैरिफ के दायरे में रखा जाना चाहिए। ऐसे में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोल्ड पर भी टैरिफ लगाने जा रहे हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से बयान जारी करने के बाद से अब सबकुछ साफ हो गया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 12:13 IST