अपडेटेड 12 August 2025 at 09:15 IST

'सूट पहने ओसामा बिन लादेन हैं असीम मुनीर...', पूर्व पेंटागन अफसर ने की Pakistan को आतंकी देश घोषित करने की मांग

पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ की तुलना सूट पहने हुए ओसामा बिन लादेन से कर दी। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग कर दी।

Pakistan Army Chief Asim Munir
किसने कर दी असीम मुनीर की ओसामा बिन लादेन से तुलना? | Image: AP

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका दौरे के दौरान न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी। पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के हालिया परमाणु बयानबाजी की तीखी आलोचना की। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की ओर से अमेरिकी धरती से दी गई गीदड़भभकी को लेकर जमकर लताड़ा। पूर्व पेंटागन अधिकारी ने पाकिस्तान को दुष्ट देश जैसा व्यवहार करने वाला बताया है।

बता दें, यह विवाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की उस टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर पाकिस्तान ध्वस्त हुआ, तो वह अपने साथ आधी दुनिया को भी नष्ट कर देगा। मुनीर ने ये बयान फ्लोरिडा के टाम्पा में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान दी। वहीं पेंटागन के पूर्व अधिकारी और मध्य पूर्व विश्लेषक माइकल रुबिन ने एएनआई को बताया कि पाकिस्तान का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख की तुलना आईएसआईएस और ओसामा बिन लादेन से कर दी।

सूट में ओसामा बिन लादे हैं मुनीर: पूर्व पेंटागन अधिकारी

पूर्व पेंटागन अधिकारी ने कहा, “अमेरिकी आतंकवाद को शिकायत के चश्मे से देखते हैं। वे कई आतंकवादियों के वैचारिक आधार को नहीं समझते। असीम मुनीर सूट पहने ओसामा बिन लादेन हैं।” इसके साथ ही रुबिन ने सुझाव दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान को प्रबंधित पतन से गुजरने देने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को सुरक्षित करने के लिए भविष्य में सैन्य हस्तक्षेप की संभावना भी जताई।

क्या था मुनीर का बयान?

टैम्पा में आयोजित एक डिनर में असीम मुनीर ने कहा, "हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।" इतना ही नहीं एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार पाक सेना प्रमुख ने सिंधु जल संधि का भी जिक्र किया और बांध को मिसाइलों से तबाह करने की बात कह दी।

Advertisement

सिंधु नदी पर बांध बनाने के लिए भारत को दी धमकी

उन्होंने कहा कि भारत की ओर से इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों पर भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है। हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे, जब वो ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइलों से तबाह कर देंगे। मुनीर ने कहा, "सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है।"

इसे भी पढ़ें: Trump Tariff on Gold: क्या गोल्ड पर भी टैरिफ लगाएगा US? डोनाल्ड ट्रंप ने अफवाहों पर लगाया ब्रेक, जानें क्या बोले अमेरिकी प्रेसिडेंट

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 09:15 IST