अपडेटेड 14 October 2025 at 07:06 IST

'भारत महान देश है...', डोनाल्ड ट्रंप ने शहबाज शरीफ के सामने की PM Modi की तारीफ, PAK PM भी बोले- यस सर...

गाजा शांति सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को महान देश बताते हुए पीएम मोदी की तारीफ की। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के सामने ट्रंप ने कहा कि मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और भारत-पाकिस्तान अच्छे से साथ रहेंगे। ट्रंप ने शरीफ से पूछा "सही कहा न?", जिस पर शरीफ ने हामी भरी।

डोनाल्ड ट्रंप ने शहबाज शरीफ के सामने की PM Modi की तारीफ | Image: The White House/YouTube

Donald Trump praised India : सोमवार को मिस्र में आयोजित गाजा शांति सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक महान देश बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। ट्रंप ने कहा, "भारत एक महान देश है, जहां मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त शीर्ष पर हैं, और उन्होंने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत बहुत अच्छे से साथ रहेंगे।"

जब डोनाल्ड ट्रंप भारत और पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे, तो मंच पर अपने पीछे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खड़े थे। ट्रंप ने शहबाज शरीफ की ओर पीछे मुड़कर पूछा, "सही कहा न…?" शरीफ ने हामी में सिर हिलाया, जिससे वहां मौजूद नेताओं और मीडिया में हंसी की लहर दौड़ गई। मिस्र में यह सम्मेलन ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी की सह-अध्यक्षता में हुआ था। 

भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने का श्रेय

ट्रंप ने पाकिस्तान की सेना की भी तारीफ की और एक बार फिर खुद को भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोकने का श्रेय दिया। उन्होंने 10 मई को हुए संघर्ष विराम समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि यह उन आठ विवादों में से एक है जिन्हें उन्होंने सुलझाया। हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया है कि यह समझौता दोनों देशों की सेनाओं के डीजीएमओ के बीच सीधी बातचीत से हुआ था, जिसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका इसमें नहीं थी।

मैं आपको सैल्यूट करता हूं- शहबाज शरीफ

वहीं, मौका मिलते ही एक फिर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ राष्ट्रपति ट्रंप की चमचारगिरी में लग गए। शरीफ ने कहा- “मैं इस महान राष्ट्रपति को फिर से नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करना चाहूंगा... क्योंकि मुझे सचमुच लगता है कि वे शांति पुरस्कार के लिए सबसे सच्चे और अद्भुत उम्मीदवार हैं... उन्होंने लाखों लोगों और जिंदगियों की रक्षा की है।”

इस गाजा शांति सम्मेलन में भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने भाग लिया, जो पीएम मोदी के विशेष दूत के रूप में उपस्थित थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि भारत इस ऐतिहासिक शांति समझौते का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि इससे क्षेत्र में स्थायी शांति आएगी। पीएम मोदी ने भी गाजा संघर्ष विराम योजना में ट्रंप के प्रयासों की प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें: शहबाज ने तो हद कर दी! US राष्ट्रपति ने ऐसा क्या किया? पाकिस्तान PM बोले- राष्ट्रपति ट्रंप, मैं आपको सैल्यूट करता हूं…

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 06:56 IST