अपडेटेड 13 October 2025 at 23:56 IST

शहबाज ने तो हद कर दी! US राष्ट्रपति ने ऐसा क्या किया? पाकिस्तान PM बोले- राष्ट्रपति ट्रंप, मैं आपको सैल्यूट करता हूं...

Donald Trump and Shehbaz Sharif: गाजा में युद्ध समाप्त करने के बाद ट्रंप ने कहा है कि वे युद्ध सुलझाने में माहिर हैं। जी हां, प्रेसिडेंट ट्रंप ने दावा किया कि गाजा युद्धविराम आठवां संघर्ष होगा जिसे उन्होंने समाप्त किया है और उन्होंने आगे काबुल और इस्लामाबाद के बीच तनाव पर अपना ध्यान केंद्रित करने का संकेत दिया।

Donald Trump and Shehbaz Sharif
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और पाक पीएम शहबाज शरीफ (फाइल फोटो) | Image: AP

Donald Trump and Shehbaz Sharif: अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की दोस्ती आजकल कुछ खास ही दिख रही है। जी हां, एक बार फिर से शरीफ और ट्रंप की मुलाकात हो सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप ने मिस्र में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में बोलने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ को आमंत्रित किया है। शहबाज शरीफ ने शांति स्थापना में ट्रंप की भूमिका की सराहना की। उन्हें "शांति पुरुष" बताया।

मैं आपको सैल्यूट करता हूं... - शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप सचमुच शांति के प्रतीक हैं। बता दें कि पाकिस्तान ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके असाधारण योगदान के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया था।
शरीफ ने कहा- मैं इस महान राष्ट्रपति को फिर से नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करना चाहूंगा... क्योंकि मुझे सचमुच लगता है कि वे शांति पुरस्कार के लिए सबसे सच्चे और अद्भुत उम्मीदवार हैं... उन्होंने लाखों लोगों और जिंदगियों की रक्षा की है...

वहीं, मिस्र में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में बोलने के लिए बुलाने पर ट्रंप के लिए पाक पीएम ने खास बात कही है। शहबाज शरीफ ने कहा - राष्ट्रपति महोदय, मैं आपको सलाम करना चाहता हूं।

Advertisement


मैं एक और युद्ध रोकने जा रहा हूं - डोनाल्ड ट्रंप 

गाजा में युद्ध समाप्त करने के बाद ट्रंप ने कहा है कि वे युद्ध सुलझाने में माहिर हैं। जी हां, प्रेसिडेंट ट्रंप ने दावा किया कि गाजा युद्धविराम आठवां संघर्ष होगा जिसे उन्होंने समाप्त किया है और उन्होंने आगे काबुल और इस्लामाबाद के बीच तनाव पर अपना ध्यान केंद्रित करने का संकेत दिया।

एयर फोर्स वन में सवार होकर उन्होंने कहा, "यह मेरा आठवां युद्ध होगा जिसे मैंने सुलझाया है, और मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी युद्ध चल रहा है। मैंने कहा, मेरे लौटने तक इंतजार करना होगा। मैं एक और युद्ध रोकने जा रहा हूं, क्योंकि मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं।"

Advertisement

ये भी पढ़ें - 'परमाणु हथियार है तो 200% टैरिफ...', अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान युद्ध भी रुकवाएंगे ट्रंप, बोले- भारत-पाक युद्ध तो 24 घंटे में सुलझा दिया

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 13 October 2025 at 23:56 IST