अपडेटेड 6 August 2025 at 08:23 IST

निक्की हेली ने ट्रंप को मजबूत सहयोगी भारत के साथ रिश्ते ना बिगाड़ने की दी नसीहत, अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ नीति पर कसा तंज

निक्की हेली ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ रिश्ते ना बिगाड़ने की नसीहत दी। इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ नीति पर कटाक्ष भी किया।

निक्की हेली ने ट्रंप को दी नसीहत | Image: AP

संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय निर्यात पर उच्च टैरिफ लगाने की कड़ी आलोचना की। निक्की हेली ने चेतावनी दी है कि इस तरह का कदम इस महत्वपूर्ण समय में अमेरिका-भारत संबंधों को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने चीन के वैश्विक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए भारत जैसे लोकतांत्रिक देशों के साथ मजबूत संबंध बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

निक्की हेली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी चिंता व्यक्त की और ट्रंप की व्यापार नीति में स्पष्ट असमानता की ओर इशारा किया। उन्होंने रूसी तेल पर ट्रंप के दोहरे रवैये की भी कड़ी आलोचना की और बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति भारत को रूस से तेल न खरीदने के लिए मजबूर करते हैं, जबकि दूसरी ओर, चीन, जो रूसी और ईरानी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, को 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगा दी जाती है।

निक्की ने ट्रंप पर चीन को छूट देने का आरोप लगाया

निक्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर चीन को छूट देने और एक मजबूत सहयोगी भारत के साथ संबंधों को खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

निक्की हेली ने ट्रंप को दी नसीहत

एक्स पर अपनी पोस्ट में, उन्होंने लिखा, "भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए। लेकिन चीन, जो एक विरोधी और रूसी तथा ईरानी तेल का नंबर एक खरीदार है, को 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगा दी गई है।" उन्होंने आगे कहा कि चीन को छूट न दें और भारत जैसे मज़बूत सहयोगी के साथ अपने रिश्ते खराब न करें। पूर्व अमेरिकी राजनयिक की आलोचना, प्रमुख वैश्विक साझेदारों के प्रति ट्रंप के रवैये को लेकर कुछ रिपब्लिकनों में बढ़ती बेचैनी को दर्शाती है।

भारत-अमेरिका संबंध दांव पर

बता दें, डोनाल्ड ट्रंप के CNBC के साथ हालिया इंटरव्यू में उन्होंने 24 घंटे के भीतर भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ में भारी वृद्धि की योजना की घोषणा की, ने आर्थिक चिंताओं को बढ़ा दिया है। यह प्रस्तावित कदम भारत द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद से जुड़ा है, जिसमें ट्रंप ने कहा कि नई दिल्ली युद्ध मशीन (रूस) को बढ़ावा दे रही है।

इसे भी पढ़ें: रूस से US के इंपोर्ट को लेकर भारत ने दिखाया आईना तो ट्रंप की बोलती हुई बंद, बोले- 'मुझे कुछ पता नहीं, इसकी जांच करूंगा'

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 6 August 2025 at 08:23 IST