अपडेटेड 21 July 2024 at 14:22 IST

'मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई', जानलेवा हमले के बाद पहली चुनावी रैली में ट्रंप ने भरी हुंकार

US News: अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद पहली बार चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई।

जानलेवा हमले के बाद पहली बार ट्रंप की चुनावी रैली। | Image: AP

US News: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने 13 जुलाई, शनिवार को बटलर में अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद पहली बार चुनावी रैली की। चुनावी रैली में ट्रंप ने हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई।

डेमोक्रेट्स का जिक्र करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं जानना चाहता, लेकिन वे जो करते हैं वह गलत सूचना और भ्रामक जानकारी है, और वे कहते रहते हैं कि वह लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।"

लोकतंत्र के लिए मैंने गोली खाई: डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने कहा, "मैं कह रहा हूं, 'मैंने लोकतंत्र के लिए क्या किया? पिछले हफ्ते, मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई।' इसके अलावा प्रोजेक्ट 2025 के बारे में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, "वे गंभीर रूप से अतिवादी हैं, लेकिन मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता।"

अमेरिकी मीडिया की मानें तो, डेमोक्रेट्स ने ट्रंप को प्रोजेक्ट 2025 से जोड़ने की कोशिश की है। बता दें, प्रोजेक्ट 2025 हेरिटेज प्लेटफॉर्म द्वारा आयोजित एक रूढ़िवादी नीति मंच है, जिसके योगदानकर्ताओं में ट्रंप प्रशासन के पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि, ट्रंप और उनके अभियान ने प्रोजेक्ट 2025 के लिए किसी भी तरह के समर्थन से इनकार किया है।

भगवान की वजह से आपके सामने खड़ा: ट्रंप

रैली के दौरान उन्होंने कहा, "मैं आपके सामने केवल ईश्वर की कृपा से खड़ा हूं।" द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अपनी रैली में अपने दाहिने कान पर एक छोटा बेज रंग का बैंडेज पहना हुआ था, जो कि सप्ताह की शुरुआत में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में पहने गए बड़े सफेद बैंडेज से अलग था।

बता दें, पिछले शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक रैली में उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले से बचने के बाद यह ट्रंप की पहली रैली थी। उन्हें कान में गोली लगी थी और अमेरिकी सर्विस एजेंटों ने उन्हें मंच से कवर करके उनकी जान बचाई।

इसे भी पढ़ें: इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत, PM मोदी ने जताया गर्व

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 14:22 IST