अपडेटेड 5 September 2025 at 09:20 IST

Trump Tariff: ट्रंप के तेवर पड़े ढीले, अब जापान पर 25 से घटाकर 15 फीसद किया टैरिफ; क्या है हृदय परिवर्तन के पीछे की वजह?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-जापान व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए घोषणा कि अब जापान पर 25 से घटकर 15 फीसद टैरिफ लगेगा। जानतें हैं ट्रंप के इस फैसले के पीछे की वजह...

अमेरिका ने जापान पर 25 से घटकर 15 फीसद किया टैरिफ | Image: X

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर तेवर ढीले पड़ रहे हैं। इसकी शुरुआत जापान से हुई है। ट्रंप ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर अमेरिका-जापान व्यापार समझौते को लागू किया, जिसके तहत अब जापानी आयात पर 15% टैरिफ लगेगा जो पहले 25 फीसदी था। दोनों देशों के बीच महीनों चली बातचीत के बाद आखिरकार ट्रंप ने टैरिफ कम करने का आदेश जारी किया।

व्हाइट हाउस की ओर से इस समझौते की जानकारी देते बताया कि अमेरिका में आने वाले लगभग सभी जापानी आयातों पर 15 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ लागू होगा। कार्यकारी आदेश में यह भी जिक्र किया गया है कि आने वाले दिनों में जापान सरकार अमेरिका में 550 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। ट्रंप ने कहा कि यह समझौता अमेरिकी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेगा।

अमेरिका-जापान व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर

अमेरिका-जापान व्यापार समझौते की जानकारी दते हुए व्हाइट हाउस ने अपने X पोस्ट में लिखा है- अमेरिका जापान व्यापार समझौते को आधिकारिक रूप से लागू करने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता हमारे आर्थिक संबंधों को मजबूत करता है,आदेश में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जुलाई में घोषित अमेरिका और जापान के बीच समझौते को याद किया, जो राष्ट्रीय हितों के सिद्धांतों पर आधारित अमेरिका-जापान व्यापार संबंधों के एक नए युग की नींव रखता है।

जापान पर 25 से घटकर 15 फीसद किया टैरिफ

बता दें कि इस समझौते से जापान के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। जापानी गाड़ियों पर मौजूदा 27.5 फीसदी टैरिफ को घटाकर 15 फीसदी किया जाएगा, जो इस महीने के अंत तक लागू हो सकता है। कुछ टैरिफ राहत 7 अगस्त से रेट्रोएक्टिव तौर पर लागू होगी। इस समझौते के तहत जापान अमेरिकी कृषि उत्पादों, रक्षा उपकरणों और कमर्शियल एयरक्राफ्ट की खरीद भी करेगा, जिसमें चावल, मक्का, सोयाबीन और बायोएथेनॉल शामिल हैं।

अमेरिका में निवेश करेगा जापान

आदेश में यह भी कहा गया है कि यह समझौता अमेरिकी प्रोडक्ट्स के लिए एक जैसा मौका देता है, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखता है। अमेरिकी निर्यात और निवेश-आधारित उत्पादन का विस्तार करता है, और जापान के साथ व्यापार घाटे को कम करने में मदद करता है। आने वाले दिनों जापान 550 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश अमेरिका में करेगा।

बता दें कि पहले ट्रंप प्रशासन ने जापान और साउथ कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। जापान के साथ व्यापार वार्ता में कई बार रुकावटें भी आईं, लेकिन जापानी व्यापार वार्ताकार रयोसेई अकाजावा की 10वीं अमेरिका यात्रा के बाद यह समझौता संभव हो सका। यह समझौता ऐसे समय में हुआ है, जब ट्रंप प्रशासन की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति के तहत कई देशों पर भारी टैरिफ लगा रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या अमर होना चाहते हैं किम-शी और पुतिन? पावरफुल नेताओं की बातचीत लीक

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 5 September 2025 at 08:33 IST