अपडेटेड 22 March 2025 at 13:43 IST

ट्रंप के इस फरमान से कई देशों में मचा हड़कंप, 5.32 लाख लोग हो सकते बेघर; जानें भारत पर कितना पड़ेगा असर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फरमान के बाद अमेरिका में रह रहे दुनिया के 4 देशों के लोगों को महीनेभर में बेघर होना पड़ सकता है। जानें भारत पर क्या असर होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप | Image: AP

US News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी वापसी के साथ ही एक के बाद एक ऐसे फरमान जारी कर रहे हैं, जिसका असर ना केवल US पर बल्कि अन्य देशों पर भी हो रहा है। हाल ही में ट्रंप सरकार ने ऐसा फरमान सुना दिया है, जिसका असर चार अन्य देशों के करीब 5.32 लाख लोगों पर पड़ने वाला है। करीब 5.32 लाख लोग अमेरिका में बेघर हो सकते हैं।

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि US में क्यूबाई, हैति, निकारागुआ और वेनेजुएला के कानूनी दर्जे को खत्म कर देंगे। इससे इन चारों देशों के करीब 5,30,000 लोगों को एक महीने के अंदर अमेरिका छोड़कर जाना पड़ सकता है। बता दें, इन चारों देशों के अप्रवासी साल 2022 में फाइनेंसियल स्पॉन्सर के साथ अमेरिका आए थे। हालांकि, इनके पास अमेरिका में रहने और काम करने का केवल दो साल का ही परमिट था।

इस वजह से खत्म होंगे कानूनी दर्जे

इसका मतलब यह हुआ कि इनके पास जो परमिट था, उसकी समय सीमा अब समाप्त हो चुकी है। इसके साथ ही बाइडेन सरकार के कार्यकाल में इन लोगों को दो साल के पैरोल पर भी रखा गया था और इसकी भी समय सीमा पूरी हो गई है। ऐसे में होमलैंड सुरक्षा विभाग ने ऐलान किया है, कि इन लोगों का नाम 24 अप्रैल को संघीय नोटिस में प्रकाशित किया जाएगा। और नाम के पब्लिश होने के ठीक 30 दिनों के बाद इन लोगों के अमेरिका में कानूनी दर्जे खत्म हो जाएंगे।

अमेरिका में रहने वाले भारतीयों पर नहीं होगा असर

चूंकि जिन देशों पर ये एक्शन लिया जा रहा है, उसमें अमेरिका शामिल नहीं है। ऐसे में अमेरिका में रह रहे भारतीयों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी, ना ही उनके कानूनी दर्जे खत्म होंगे। 

डोनाल्ड ट्रंप की गोल्ड कार्ड पहल

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने गोल्ड कार्ड पहल शुरू करने का ऐलान किया था। ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि गोल्ड कार्ड पहल से अमेरिकी कंपनियों को हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड जैसे टॉप अमेरिकी यूनिवर्सिटी से भारतीय स्नातकों को नियुक्त करने की अनुमति मिलेगी। राष्ट्रपति ने कहा था कि धनी विदेशियों के लिए गोल्ड कार्ड पहल की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत 50 लाख अमेरिकी डॉलर के शुल्क के बदले उन्हें अमेरिका में रहने और काम करने का अधिकार दिया जाएगा। इसके अलावा उनलोगों को नागरिकता की पेशकश भी की जाएगी। 
 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी रक्षा एक्सपर्ट ने ही खोल दी शहबाज सरकार की पोल, कहा- मुस्लिम देशों के दायरे से बाहर निकलिए, भारत ने तो...

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 13:43 IST