अपडेटेड 7 August 2025 at 08:15 IST

Trump Tariff: भारत और ब्राजील पर टैरिफ बम फोड़ने के बाद अब किसकी बारी? चीन को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और ब्राजील के ऊपर भारी भरकम टैरिफ लगा दिया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन पर टैरिफ लागू करने को लेकर बड़ा ऐलान किया।

चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान। | Image: AP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर बड़ा टैरिफ बम फोड़ दिया है। वहीं उनका कहना है कि अभी और भी बहुत कुछ देखना बाकी है। दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन पर भी भारत की तरह भारी टैरिफ लगाने की बात कही है। दरअसल, भारत ने अमेरिका से सवाल किए कि आखिर रूस से तेल तो चीन भी खरीदता है, तो फिर यह टैरिफ सिर्फ भारत पर ही क्यों? इसपर अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जवाब दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने तीन पर टैरिफ लगाने को लेकर कहा, "ऐसा हो सकता है। मुझे नहीं पता, मैं अभी आपको नहीं बता सकता। लेकिन हमने भारत के साथ ऐसा किया है। हम शायद कुछ और देशों के साथ भी ऐसा कर रहे हैं, उनमें से एक चीन भी हो सकता है।"

चीन और तुर्किए को लेकर भारत ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा के तुरंत बाद, MEA ने अपने बयान में कहा कि रूस से तेल आयात के लिए भारत को अनुचित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, जबकि चीन और तुर्किए जैसे देश भी ऐसा ही कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, "हाल के दिनों में अमेरिका ने रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है। हमने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हमारा आयात बाजार के कारकों पर आधारित है और भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के समग्र उद्देश्य से किया जाता है।"

चीन-तुर्किए के रूस के साथ ट्रेड पर MEA का बयान

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इसलिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर उन कदमों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है जो कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में उठा रहे हैं। हम दोहराते हैं कि ये कदम अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण हैं। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। बता दें, MEA ने सीधा इशारा चीन और तुर्किए जैसे देशों की ओर किया, जो रूस से कच्चे तेल या तेल उत्पादों का बड़ा हिस्सा प्राप्त करते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर्स पर 100% शुल्क लगा सकता है US, भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोपने के बाद ट्रंप की एक और धमकी- ‘अभी तो बहुत कुछ बाकी...’

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 08:15 IST