अपडेटेड 17 April 2025 at 17:16 IST

ट्रंप-टैरिफ वॉर में चीन की जनता भी कूदी... गुच्ची, वर्साचे जैसे बड़े ब्रांड्स की खोली पोल, अमेरिका को लग सकता है बड़ा झटका

ट्रंप के टैरिफ वॉर में चीन की जनता भी कूद पड़ी। गुच्ची, वर्साचे और डॉयर जैसे बड़े ब्रांड्स के चीनी सप्लायर ने इनकी पोल खोल दी है। US को बड़ा झटका लग सकता है।

अमेरिका-चीन में टैरिफ वॉर के बीच लग्जरी ब्रांड्स की खुली पोल। | Image: AP/Canva

US- China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ और ट्रेड को लेकर लगातार बवाल जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लागू करने का ऐलान किया, जिसके बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई की और US पर लागू टैरिफ बढ़ा दिया। टैरिफ को लेकर दोनों देशों के बीच जंग के बीच अभी चीनी जनता ने भी एंट्री ले ली है। चीनी सप्लायरों ने टिकटॉक पर गुच्ची, वर्साचे और डॉयर जैसे लग्जरी ब्रांड्स की पोल खोल दी है।

चीनी सप्लायरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और बताया कि आखिर कैसे कम कीमतों में बनाए गए इन लग्जरी ब्रांड्स के सामानों को अधिक कीमतों पर अमेरिका में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही चीनी सप्लायरों ने लोगों से ये सभी सामान डायरेक्ट खरीदने की अपील भी की है। सोसल मीडिया पर तरह-चरह की वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है, कि लग्जरी ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मेड इन चाइना है।

एक चाइनीज सप्लायर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रहा है कि वह फिला, अंडर आर्मर और लुलुलेमन प्रोडक्ट्स की सस्ती कॉपी बेच रहा है। इसके साथ ही उसने दावा किया लुलुलेमन आइटम, जो आमतौर पर $100 (यानि 8500 रुपये से अधिक) में मिलते हैं, उसे $5-6 में खरीदा जा सकता है। 

चीनी सप्लायर डायरेक्ट सामान खरीदने का दे रहे ऑफर

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सभी सप्लायर आधी कीमत पर सामान डायरेक्ट खरीदने का ऑफर दे रहे हैं। कई सप्लायरों ने तो जिस तरह से प्रोडक्ट्स की मेकिंग की जा रही है, उसकी पूरी वीडियो साझा की है। मार्केट में एक चलन है कि चाइनीज प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी के नहीं होते। ऐसे में ये सप्लायर्स लोगों के इस माइंडसेट को भी बदलने की कोशिश में लगे हैं कि चीन में जो चीजें बनाई जा रही हैं, वो ना सिर्फ सस्ती हैं, बल्कि टिकाऊ भी है। हालांकि, ये दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। लेकिन अगर इन दावों में सच्चाई है, तो ये अमेरिका के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस BR Gavai? जो संजीव खन्ना की जगह बनेंगे नए CJI, KG बालकृष्णन के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले बनेंगे दूसरे जज

 

 

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 16:54 IST