अपडेटेड 18 August 2025 at 22:55 IST

Trump Zelensky Meeting: डोनबास छोड़ेंगे यूक्रेन, युद्ध समाप्ति पर बनेगी सहमति? डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीटिंग से पहले जेलेंस्की पर भारी दबाव

Trump Zelensky Meeting: डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीटिंग से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडोमिर जेलेंस्की पर भारी दबाव है। क्या रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर बात बन पाएगी, इसपर दुनिया की निगाहें टिकी है।

ट्रंप जेलेंस्की की मुलाकात पर टिकी दुनिया की निगाहें। | Image: The White House

Trump Zelensky Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद अब पूरी दुनिया की निगाहें जेलेंस्की की मुलाकात पर टिकी हुई है। बता दें, आज वाशिंगटन में ट्रंप और पुतिन के बीच मुलाकात होने वाली है। इसके साथ ही यूरोपीय देश के नेताओं के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति मुलाकात करेंगे। ट्रंप और पुतिन की मुलाकात में रूस-यूक्रेन सीजफायर पर बात नहीं बन सकी। ऐसे में अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर दबाव बढ़ा हुआ है।

लड़ाई रोकने के लिए अमेरिका के नेतृत्व में महीनों से चल रहे कूटनीतिक प्रयास अभी तक सफल नहीं हुए हैं, लेकिन शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ट्रंप की मुलाकात के बाद से दांव और बढ़ गए हैं। उस शिखर वार्ता के बाद, ट्रंप ने आगे बातचीत करने के लिए युद्धविराम की अनिवार्यता को त्याग दिया और पुतिन के इस रुख से सहमत हो गए कि बातचीत दीर्घकालिक समाधान पर केंद्रित होनी चाहिए।

क्या जेलेंस्की को छोड़ना पड़ेगा डोनबास?

दरअसल, सीजफायर के एक शर्त के रूप में, रूसी नेता चाहते हैं कि कीव डोनबास को छोड़ दे, जो पूर्वी यूक्रेन का औद्योगिक क्षेत्र है और जहां कुछ सबसे भीषण लड़ाइयां तो हुई हैं, लेकिन रूसी सेनाएं इसे पूरी तरह से अपने कब्जे में लेने में विफल रही हैं। रविवार रात अपने पोस्ट में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि जेलेंस्की को 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र पर रूस के अवैध कब्जे को भी स्वीकार करना चाहिए।

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, पुतिन ने कहा है कि एक समझौते के तहत, संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगी यूक्रेन को नाटो की सामूहिक रक्षा प्रतिज्ञा जैसी सुरक्षा गारंटी दे सकते हैं। ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने इसे एक "खेल-बदलने वाला" कदम बताया, हालांकि उन्होंने इस बारे में बहुत कम जानकारी दी कि यह कैसे काम करेगा। बता दें, यूक्रेन लंबे समय से किसी ऐसी गारंटी की मांग कर रहा है जो रूस को फिर से आक्रमण करने से रोक सके।

यूरोपीय नेताओं से भी होगी मुलाकात

वाशिंगटन में हो रही वार्ता में कई यूरोपीय नेताओं की मौजूदगी दर्शाती है कि यह संघर्ष और कोई भी समझौता महाद्वीप के व्यापक सुरक्षा प्रश्नों के लिए कितना महत्वपूर्ण है। वे यूक्रेन और यूरोप को रूस के किसी भी और आक्रमण से व्यापक रूप से सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन साथ ही जेलेंस्की के पिछले व्हाइट हाउस दौरे के बाद हुए एक तीखे टकराव के बाद उनके प्रति समर्थन भी जता रहे हैं। अमेरिकी और यूक्रेनी नेताओं के बीच पहली मुलाकात यूरोपीय नेताओं के बिना, निजी तौर पर होगी।

इसे भी पढ़ें: 'मतभेद कभी संघर्ष नहीं बनना चाहिए...', चीनी विदेश मंत्री के साथ बैठक के बाद बोले जयशंकर, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 August 2025 at 22:49 IST