अपडेटेड 16 October 2025 at 23:34 IST

'गाजा में घुसकर मारेंगे...', सीजफायर के बीच ट्रंप ने हमास को फिर धमकाया; क्या ईरान के परमाणु ठिकानों की तरह गाजा पर भी अटैक करेगा अमेरिका?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार हमास के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि हमास को गाजा में घुसकर मारेंगे।

US President Donald Trump | Image: Republic

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार हमास के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि अगर हमास गाजा में लोगों को मारना जारी रखता है, जो कि समझौते में शामिल नहीं था, तो हमारे पास वहां जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा में युद्धविराम लागू होने के साथ हमास के आतंकी सड़कों पर लौट आए हैं और अन्य सशस्त्र समूहों के साथ उनकी झड़पें हो रही हैं। उन्होंने उन लोगों को मार डाला है जिन्हें वे गैंगस्टर मानते थे। 

इसे समूह द्वारा उन जगहों पर नियंत्रण बहाल करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है जहां से इजरायली सेनाएं वापस जा चुकी हैं। इसके अलावा गाजा शहर से इजरायली सेना के हटने के बाद क्षेत्र के उत्तरी भाग में हमास की काले नकाबपोश सशस्त्र पुलिस ने सड़कों पर गश्त फिर से शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

हमास कथित तौर पर गाजा में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक रूप से लोगों को मौत के घाट उतार रहा है। बताया जा रहा है कि वह फिलिस्तीनी क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए रखने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समूह को निरस्त्र करने की कसम खाई है।

हमास की बर्बरता के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि अमेरिका की मध्यस्थता से इजरायल के साथ हुए युद्धविराम समझौते के बाद गाजा पट्टी पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए समूह ने अन्य सशस्त्र फिलिस्तीनी कबीलों के साथ संघर्ष शुरू कर दिया है।

आठ लोगों को सड़क पर मौत के घाट उतारा

पिछले दिनों एक फुटेज सामने आई थी, जिसमें आठ लोगों को सड़क पर मौत के घाट उतारते हुए दिखाया गया है, जिन्हें हमास ने "सहयोगी और अपराधी" करार दिया है। इस वीडियो में बुरी तरह से पीटे गए आठ लोगों को आंखों पर पट्टी बांधे और सड़क पर घुटनों के बल बैठे देखा जा सकता है। इसके बाद हमास से जुड़े हरे रंग के हेडबैंड पहने बंदूकधारी हर एक को गोली मार देते हैं। शवों के आसपास खड़ी भीड़ से 'अल्लाहु अकबर' के नारे सुने जा सकते हैं। बिना कोई सबूत दिए हमास ने एक बयान में कहा कि मारे गए लोग "अपराधी और इजरायल के सहयोगी" थे।

ये भी पढ़ेंः बिहार में बड़ा सियासी खेला, RJD से खेसारी लाल यादव ने ठोकी ताल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 October 2025 at 23:32 IST